Loading...
अभी-अभी:

मनावरः लूट, चोरी, डकैती व बलात्कार जैसे संगीन अपराधों में लिप्त फरार आरोपी गिरफ्तार

image

May 15, 2019

अशोक पाटीदार- हाल ही में मनावर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। लूट, चोरी, डकैती व बलात्कार जैसे संगीन अपराध में लिप्त, वर्ष 2016 से फरार वारंटी को घेराबंदी कर पकड़ लिया गया है। आरोपी वीरू भील पर लूट, चोरी, डकैती व बलात्कार जैसे संगीन अपराध दर्ज हैं, तब से ही वो फरार था। आरोपी पर मनावर, गंधवानी टांडा जैसे थानों पर 14 मामले दर्ज हैं। आरोपी वीरू के ऊपर धार एसपी द्वारा अलग-अलग घटनाओं में 5000-5000 का ईनाम घोषित किया गया था जिसे मुखबिर की सूचना पर जिराबाद के नजदीक से पकड़ लिया गया।

पुलिस ने टीम गठित कर, घेराबंदी कर जिराबाद के नजदीक से आरोपी को पकड़ा

मुखबिर की सूचना पर मनावर पुलिस को बड़ी सफलता मिली चोरी, लूट, डकैती जैसी घटनाओं में वर्ष 2016 से फरार आरोपी वीरू भील को घेराबंदी कर जिराबाद के नजदीक से पकड़ा। थाना मनावर क्षेत्र में बढ़ रही संपत्ति संबंधित अपराधों को दृष्टिगत रखते हुए अपराधों पर नियंत्रण व घटित अपराधों में बदमाशों की धरपकड़ की जा रही थी। जिसके लिए पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र सिंह के निर्देश में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रूपेश कुमार द्विवेदी के मार्गदर्शन में मनावर एसडीओपी के नेतृत्व में प्रयास किये जा रहे थे। दिनांक 12 मई 2019 को मुखबिर की सूचना पर, मनावर थाना प्रभारी संजय रावत ने टीम गठित कर, पुलिस चौकी जिराबाद के नजदीक से आरोपी वीरू को घेराबंदी कर पकड़ लिया।

आरोपी पर 5000-5000 हजार रुपये के दो ईनाम थे घोषित

आरोपी के विरुद्ध थाना बाग में 8 प्रकरण, थाना मनावर में 4 प्रकरण, थाना गंधवानी में 2 प्रकरण, चोरी, लूट, बलात्कार व डकैती जैसी घटनाओं को अंजाम देने वाले वीरू के ऊपर धार एसपी द्वारा अलग-अलग प्रत्येक अपराधों में 5000-5000 हजार रुपये का ईनाम घोषित की गई थी। जो 2016 से पुलिस के हाथों से बचता रहा, जिसे 12 मई को धरदबोचा गया। जिससे बारीकी से पूछताछ की जा रही है। न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया गया है।