Loading...
अभी-अभी:

जबलपुर में पंजाबी दशहरे की मची धूम, लोगों ने लगाए जय श्री राम के नारे

image

Oct 19, 2018

फतह सिंह ठाकुर : जबलपुर में अच्छाई पर बुराई के प्रतीक रावण का पुतला दहन कर पंजाबी दशहरा बड़े ही धूमधाम से मनाया गया, बता दें कि ग्वारीघाट स्थित आयुर्वेदिक कालेज मैदान में हजारों लोगों का जन सैलाब पंजाबी दशहरा देखने पहुंचा और शानदार आतिशबाजी के बीच मनाए गए पंजाबी दशहरा का आनंद लिया। पिछले 68 सालो से पंजाबी दशहरा पंजाबी हिन्दू एसोसिएशन आयोजित करता आ रहा है जिसमे संस्कारधानी के बैंड लाइट आतिशबाजी के साथ रथ पर सवार राम लक्ष्मण हनुमान दर्शको के आकर्षण का केंद्र रहते है जिन्हें देख कर लोग जय श्रीराम के जयकारों लगाने लगते है।

बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक पंजाबी दशहरा पर्व बड़ी ही धूम धाम से मनाया गया। मुख्य दशहरे से एक दिन पहले मनाया जाने वाला इतिहासिक 68 वां पंजाबी दशहरा शहर के ग्वारीघाट स्थित आयुर्वेद विज्ञान ग्राउंड में 55 फुट के रावण और कुम्भकरण का वध भगवान श्री राम ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत में रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। पंजाबी समाज द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में सभी वर्ग के लोग शामिल हुए। इस कार्यक्रम को देखने के लिए भारी संख्या में लोग नर्मदा किनारे स्थित ग्राउंड पहुंचे जहां मनमोहक आतिशबाज़ी और रंगारंग कार्यक्रमों का आनंद लिया।