Loading...
अभी-अभी:

प्रभात झा खुद बिहार से मप्र में आये अप्रवासी पक्षी है : राकेश सिंह

image

Oct 19, 2018

विकास सिंह सोलंकी - सबसे पहले सुनिए क्या कहा था प्रभात झा ने इंदौर के बीजेपी कार्यालय पर प्रेस कांफ्रेंस के दौरान प्रभात झा ने पूर्व डिप्टी सेक्रेट्री होम व्ही.एस. मणि की किताब का हवाला देते हुए कहा कि कमलनाथ कहते है कि लोग राहुल गाँधी का पेशाब पीने को आतुर रहते है इसे झा ने कांग्रेस की चाटुकारिता का शिखर बताते हुए इसकी निंदा करते हुए कहा था कि ऐसे लोगो को जनता नकार देगी।

प्रभात झा द्वारा कमलनाथ पर की गयी इस टिपण्णी के विरोध के कांग्रेस भी उतर आई है प्रदेश कांग्रेस सचिव राकेश सिंह यादव ने एक प्रेस कांफ्रेंस करते हुए कहा कि प्रभात झा खुद बिहार से मप्र में आये अप्रवासी पक्षी है उनका कोई जनाधार नहीं है और राज्यसभा सांसद रहते हुए उनकी कोई उपलब्धि नहीं है वह आईएसआई के एजेंट है, उन्होंने प्रदेश में आईएसआई की फ़ौज खड़ी की है।

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष के पद से हटाने के बाद उन्होंने खूब नौटंकी की थी राघवजी के कृत्य को उन्होंने मानवीय जरूरत बताया था प्रभात झा को बीजेपी ने भौंकने के लिए छोड़ रखा है उनकी स्थिति सांप छुछुंदर जैसी हो गयी है कमलनाथ के छिंदवाडा मॉडल का कोई मुकाबला नहीं कर सकता, इस वजह से प्रभात झा ऐसे बयानबाजी कर रहे है।

बयानबाजी की इस राजनीती में हर पार्टी एक दुसरे को नीचा दिखाकर अपने आपको उपर दिखाने का प्रयास कर रही है लेकिन इन नेताओं को यह नहीं मालूम मतदान करने जाने वाले लोग इस तरह के बयानबाजी को याद न रखते हुए काम को तवज्जो देते है ऐसे में निजी तौर पर अनर्गल टिपण्णी करने से बचते हुए नेताओं को अपने काम लोगो को गिनाने की आवश्यकता है।