Loading...
अभी-अभी:

इंदौरः जीतू पटवारी एक बार फिर से अपने विवादित बयान के लिए सुर्खियों में

image

Apr 25, 2019

अज़हर शेख- चुनाव प्रचार में लगे प्रत्याशी अपनी जुबान पर कभी-कभी लगाम लगाना भूल जाते हैं। आये दिन हर किसी की जुबान फिसलती रहती है, कोई कुछ कह जाता है तो कोई कुछ। ऐसा ही एक ताजा मामला सुनने में आया है जीतू पटवारी का। मध्यप्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी एक बार फिर से अपने विवादित बयान के लिए सुर्खियों में हैं। जीतू पटवारी ने इंदौर में प्रत्याशी पंकज संघवी के कार्यालय के उद्घाटन के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लेकर विवादित टिप्पणी कर दी है।

प्रधानमंत्री की पत्नी जशोदाबेन की जगह आनंदीबेन पटेल का नाम निकल गया

दरअसल पटवारी अक्षय कुमार का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ किए गए इंटरव्यू को लेकर बोल रहे थे। पटवारी ने आरोप लगाया है कि अक्षय कुमार का पूरा इंटरव्यू स्क्रिप्टेड था। इसी दौरान पटवारी ने मध्यप्रदेश की राज्य पाल आनंदीबेन पटेल को लेकर भी टिप्पणी कर दी कि अक्षय कुमार की स्क्रिप्ट में आनंदीबेन पटेल का सवाल क्यों नहीं था। जुबान फिसलने और  विवाद को बढ़ता देख पटवारी को अपनी गलती का अहसास हुआ। जीतू पटवारी ने सफाई देते हुए ट्वीट भी किया है कि वो प्रधानमंत्री की पत्नी जशोदाबेन को लेकर बोल रहे थे। गलती से आनंदीबेन पटेल का नाम निकल गया। पटवारी के इस बायन के बाद विवाद खड़ा हो गया है। भाजपा ने एडीजी को ज्ञापन देकर जीतू पटवारी के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की है।