Loading...
अभी-अभी:

जीवाजी विश्वविद्यालयः कश्मीरी छात्र एक बार फिर शक के दायरे में

image

Feb 17, 2019

विनोद शर्मा- ग्वालियर के जीवाजी विश्वविद्यालय में पढ़ाई करने वाले कश्मीरी छात्र एक बार फिर शक के दायरे में आ गए हैं। पुलवामा में दो दिन पहले सीआरपीएफ की बस पर आतंकी हमले पर जीवाजी विश्वविद्यालय से जियोलॉजी की पढ़ाई कर चुके कश्मीरी छात्र का खुशी जताने का सनीसनीखेज मामला सामने आया है। वहीं छात्र काजीपुरा बांदीपुर कश्मीर का रहने वाला है। पिछले कुछ सालों से ग्वालियर में रहकर जीवाजी विश्वविद्यालय से पढ़ाई कर रहा था। वह एमएससी फाइनल का छात्र है। जिसकी डिग्री पूरी हो चुकी है। 28 फरवरी को जीवाजी विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में इसको डिग्री प्रदान की जानी है।

कश्मीरी छात्रों का पुलिस वैरीफिकेशन कराने की जोरदार मांग

दअरसल दो दिन पहले पुलवामा में आतंकियों ने सीआरपीएफ की बस पर आत्मघाती हमला किया तो ग्वालियर के जीवाजी यूनिवर्सिटी से 2018  में जियोलॉजी की पढ़ाई कर चुका और उसको 28 फरवरी 2019 को यूनिवर्सिटी में होने वाले दीक्षांत समारोह में डिग्री दी जाने वाले मुसादिक फ़ियाज अहमद मल्लाह ने सोशल मीडिया पर जारी एक पोस्ट में घिनोनी करतूत का समर्थन किया है। हमले पर खुशी ज़ाहिर करने वाली पोस्ट दिल्ली से पढ़ाई कर रहे कुछ छात्रों द्वारा जारी की गई थी। मुसादिक पर आरोप है कि उसने पोस्ट को लाइक किया है। जिसे लेकर लोगों ने एसपी नवनीत भसीन से शिकायत की थी कि विश्वविद्यालय में अध्ययन कर रहे सभी कश्मीरी छात्रों के पुलिस अब वेरिफिकेशन कराए। वहीं साथ ही जीवाजी यूनिवर्सिटी में जो कश्मीरी छात्र एवं प्राध्यापक पढ़ रहे है एवं पढ़ा रहे हैं उनका भी सात दिनों में डाटा उपलब्ध कराया जाए। इसके साथ ही जम्मू कश्मीर से इनका पुलिस वैरीफिकेशन कराया जाए। फिलहाल पुलिस ने मुसादिक की हरकत सामने आने पर जीवाजी विश्वविद्यालय से उसके बारे में जांच पड़ताल शुरू कर दी है।