Loading...
अभी-अभी:

आरटीआई कार्यकर्ता ने की अध्यक्ष और सीएमओ पर प्रकरण दर्ज करने की मांग

image

Feb 17, 2019

राजेश लक्षकार : नीमच जिले की जीरन नगर परिषद इन दिनों विकास कार्यो के नाम पर किए जा रहे भ्रष्टाचार के मामलों की परतें खुलने से चर्चा में बनी हुई है। एक आरटीआई कार्यकर्ता ने मुख्यमंत्री और लोकायुक्त को शिकायत करते हुए बताया कि जीरन नगर परिषद अध्यक्ष सिमा राजोरा द्वारा अपने पद का दुरुपयोग कर नगर के चारो प्रमुख मार्गों पर पहले से बने स्वागत द्वार के आगे एक एक स्वागत द्वार ओर बनवाने का प्रस्ताव पारित करवा लिया। इस तरह नगर परिषद द्वारा नगर में गैर जरूरी कार्यो की स्वीकृति देते हुए जनता के धन को बर्बाद किया जा रहा है। 

टेंडर प्रक्रिया में भारी गड़बड़ी सामने
जब इस मामले में आरटीआई कार्यकर्ता ओंकारलाल मुकाती द्वारा आरटीआई के तहत जानकारी निकाली गई तो टेंडर प्रक्रिया में भी भारी गड़बड़ी सामने आई। इस मामले की शिकायत कर नगर परिषद अध्यक्ष सिमा राजोरा, सीएमओ एंव उप यंत्री सहित जवाबदेह अधिकारियों पर आर्थिक अपराध शाखा में प्रकरण दर्ज करने की मांग की गयी है।

टेंडर शर्त के विपरीत हो रहा कार्य
शिकायतकर्ता ने बताया कि नगर परिषद जीरन द्वारा विकास कार्यो में टेंडर शर्त के विपरीत कार्य कर आमजनता के धन का दुरुपयोग किया जा रहा है। जवाबदार अधिकारी एंव जनप्रतिनिधि कर्तव्यविमूढ होकर जमकर जनता के धन से अपना अवैध धन प्राप्त करने में लगे हुए है।  नगर के मुख्य मार्ग जीरन से नीमच रोड सहित नगर के चारो प्रमुख मार्ग  पर लगभग 10 वर्ष पहले तत्कालीन नगर पंचायत परिषद द्वारा स्वागत द्वार बनवाए गए थे। जो वर्तमान में स्थापित होकर बहुत अच्छी स्थिति में है। जिन पर महज रंग रोगन कर सुंदर रूप दिया जा सकता था। लेकिन वर्तमान नगर परिषद अध्यक्षा सीमा राजोरा के मौखिक आदेश से नोटशीट चालू की जाकर नगर के चारो मार्ग पर नवीन प्रवेश द्वार का प्रस्ताव पीआईसी बैठक में रखा गया और टेण्डर बुलवाए गए। स्वागत गेट के आगे एक गेट लगवाने प्रति गेट चार लाख चालीस हजार की दर से चार गेट लगवाने की स्वीकृती दी गई।  इन मार्गो पर पूर्व से ही स्वागत द्वार(गेट) लगे हुए है तथा गेट लगाने की कोई जरूरत नही थी। गेट के आगे एक ओर गेट लगाना जनता के धन की सरासर बर्बादी है। 
आरटीआई कार्यकर्ता ने लगाए ये आरोप
आरटीआई कार्यकर्ता ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि नगर परिषद अध्यक्ष, सीएमओ, एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा गेर जरूरी कार्यो का संकल्प पारित करवा रही है जिसकी जनता को कोई आवश्यकता नही है जबकि जीरन में अनेक गली-मोहल्ले में मूलभूत सुविधाएं जैसे नाली, सीसी रोड, पानी की पाईप लाइन, पेवर ब्लॉक आदि सुविधाएं नही है ऐसे में नगर परिषद उन कार्यों पर ध्यान नही दे रही है जो कार्य प्राथमिकता से किये जाने चाहिए। इस मामले में जब स्वराज एक्सप्रेस की टीम ने नगर परिषद सीएमओ से उनका पक्ष जानने की कोशिश की तो उन्होंने कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया। हालांकि इस मामले में उन्होंने कहा है कि स्वागत गेट के मामले में ठेकेदार को गेट का भुगतान नही किया गया। उधर आरटीआई कार्यकर्ता ओंकारलाल मुकाती ने दोषियों पर कार्यवाही नहीं होने की दिशा में एक जनहित याचिका दायर करने की बात भी कही हैं।


कैमरे के सामने सीएमओ व नपा अध्यक्ष नहीं दे पाए सवालों के जवाब
इस मामले में सीएमओ नीता जैन और नपा अध्यक्ष सीमा राजोरा कैमरे के सामने कुछ भी कहने से बचते नजर आ रहे है कृपया सीएमओ या नप अध्यक्ष का फोनो संभव हो सके तो तो इस मामले में दोनों जवाबदेह की घेराबंदी हो सकती है।