Loading...
अभी-अभी:

जयारोग्य अस्पताल परिसर को बीवीजी कंपनी के कर्मचारियों ने बनाया डंपिंग ग्राउंड

image

Aug 4, 2018

धर्मेन्द्र शर्मा - ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल परिसर को बीवीजी कंपनी के कर्मचारियों ने डंपिंग ग्राउंड बना दिया है वर्कशॉप के सामने मैदान में कूडे के साथ ही बायो मेडिकल वेस्ट भी फेंका जा रहा है बारिश के कारण गंदगी से उठने वाली दुर्गन्ध के कारण आसपास रहने वालों को खासी परेशानी हो रही है वर्कशॉप के कर्मचारियों ने जेएएच के सहायक अधीक्षक से दुर्गन्ध की शिकायत दर्ज कराई है जयारोग्य अस्पताल में हाइट्स कंपनी को सफाई का ठेका मिला था जिसको पेटी कांट्रेक्ट पर बीवीजी कंपनी को ट्रांसफर कर दिया गया है।

लोगो की बढ़ी मुस्किलें

कंपनी के कर्मचारियों को कचरा नगर निगम द्वारा बनाए गए डंपिंग ग्राउंड पर पहुंचाना चाहिए जबकि वर्तमान में कर्मचारी अस्पताल परिसर का कचरा एवं बायो मेडिकल वेस्ट एकत्रित करके वर्कशॉप के सामने बने मैदान में जमा करते जा रहे हैं जिसके कारण यहां गंदगी का ढेर लग चुका है इस क्षेत्र में शासकीय कर्मचारियों के आवास, सेन्ट्रल दवा स्टोर एवं लॉन्ड्री भी बनी हुई है बारिश के कारण कूड़े से उठने वाली दुर्गन्ध से लोगों की मुश्किलें काफी बढ़ गई है।

सफाई कम्पनी को नोटिस जारी

जेएएच के सह अधीक्षक ने इस पूरे मामले मे सफाई ठेका कम्पनी को नोटिस जारी किया है साथ ही उनका कहना है कि उन्हे इस तरह की शिकायत मिल चुकी है अगर कम्पनी कचरे की साफ सफाई को लेकर गंभीर नही होती है तो उस पर जुर्माना किया जायेगा और ठोस कार्यवाही की जायेगी सफाई कम्पनी को नोटिस जारी होने के बाद कचरे को लेकर कम्पनी कितनी गंभीरता से काम करती है यह तो वक्त ही बताएगा।