Loading...
अभी-अभी:

राजधानी रायपुर में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन, मेला में शिवा सुरदास ने अपने गीतों से बांधा शमा

image

Jan 7, 2019

पुर्निमा साहू - राजधानी रायपुर में आयोजित गोंडवाना महोत्सव मेला में  शिवा  सुरदास ने अपनी गीतों से मेले में संमा बांधा तो वहीं एक बाद एक छत्तीसगढ़ी मंच और स्कूली बच्चों की प्रस्तुती 'पता ले जा रे, सुवा नृत्य, और कर्मा गीत ने लोगों का बांधे रखा आपको बता दें की लल्लूराम डॉट काम बेब और स्वराज एक्सप्रेस मीडिया पार्टनर है तो वहीं मेंला समिति के लोगों ने बताया की हमारा प्रयास है इस मेला के माध्यम से छत्तीसगढ़ की संस्कृती को लोगों तक पहुंचाना और स्थानीय  लोक कलाकारों को मंच देना है।

पुरानी वस्तुओं से बनाई गई नई वस्तुएं

मेले में लगे सैकड़ों स्टॉल जो अपनी-अपनी उत्पादों के लिए नामचिन है तो वहीं ट्रेडिंशन स्टॉल के मालिक ने बताया की उनकी उत्पाद  कोई काऱखाना या फैक्ट्री में नहीं बनती बल्कि ये उत्पाद हाथों से बेकार चिजों को एक रूप देखकर उपयोगी वस्तु बनाया जाता है जिसे लोगों बहुत ज्यादा पंसद कर रहे है जैसे खाली शराब के बाटल से उपहार के तौर दिए जाने उत्पाद बनाना लकड़ी से लैंप लाईट बनाना, आदि वो कहते है ना कलाकार कब क्या कर जाएं कोई नहीं बता सकता ठीक कुछ ऐसा ही  ट्रेडिंशन स्टॉल है जहां हर दिन ऐसे बेकार पड़े चीजों से कुछ नया वस्तु बना देते है।

आयोजन में लोगों की भीड़ देखने को मिलती

जो मेले में आकर्षण का केंद्र है मॉ पीताम्बरा जन सेवा समिति की ओर से आयोजित गोंडवाना महोत्सव में हर दिन शाम के वक्त छत्तीसगढ़ और भारत के सांस्कृति छटा बिखरती है आयोजन के सचिव वैभव सिसोदिया ने बताया कि प्रतिदिन सांस्कृति कार्यक्रम तथा सभी राज्यों से आया क्राफ्ट सहति 300 से अधिक स्टाल लगाए गए हैं गोंडवाना महोतस्व का आयोजन 15 जनवरी तक चलेगा।