Loading...
अभी-अभी:

बिगड़ते पर्यावरण संतुलन के लिए जरूरी है कि हम साइकिल की तरफ ध्यान दें : ज्योतिरादित्य सिंधिया

image

Sep 4, 2019

विनोद शर्मा : कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि जिस तरह से पर्यावरण संतुलन बिगड़ रहा है उसके लिए बेहद जरूरी है कि अब साइकिल की तरफ ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि आने वाली पीढ़ी के लिए यह एक अच्छा अवसर होगा जब बिना किसी प्रदूषण के वाहनों का उपयोग किया जा सके। कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट कॉरपोरेशन की योजना पब्लिक बाइक शेयरिंग और ई रिक्शा का आज ग्वालियर में शुभारंभ किया है। यह एक ऐसी योजना है जिसमें नगर के अंदर आधुनिक साइकिल संचालन व्यवस्था होगी और इसके लिए 50 स्थानों पर साइकिल स्टैंड बनाए गए हैं किसी भी स्टैंड से साइकिल लेकर कहीं भी जमा कराई जा सकती है जिसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भी किए गए हैं।

बता दें कि इसकी लागत लगभग 5.करोड़ 6 लाख रुपए बताई गई है। इसमें करीब 500 हाईटेक साइकिलों को शामिल किया गया है। इसी तरह पब्लिक बाइक शेयरिंग भी इस योजना में शामिल है जिसमें जिसके दिनों के हिसाब से टैरिफ प्लान निर्धारित किए गए हैं। इसका सबसे ज्यादा लाभ 2 छात्र छात्राओं को मिलेगा। स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट कॉरपोरेशन ने इसके लिए एक स्मार्ट ऐप भी बनाया है जहां अपना रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है और उसके बाद कोई भी साइकिल और बाइक शेयरिंग के लिए पंजीकृत हो जाएगा।