Loading...
अभी-अभी:

313 आंगनवाड़ी केंद्रों को प्राइवेट स्कूल की तर्ज पर विकसित करेगी कमलनाथ सरकार : महिला बाल विकास मंत्री

image

Aug 19, 2019

विनोद शर्मा : मध्य प्रदेश के 313 आंगनवाड़ी केंद्रों को कमलनाथ सरकार प्राइवेट स्कूल की तर्ज पर डेवलप करने जा रही हैं। महिला एवं बाल विकास विभाग ने स्कूल शिक्षा विभाग के साथ मिलकर इस पायलट प्रोजेक्ट के तहत काम करना भी शुरू कर दिया है। महिला बाल विकास मंत्री का दावा है कि ये आंगनवाड़ी देश की सबसे अच्छी आंगनवाड़ी केंद्रों में से एक होगी। जिसमें आंगनवाड़ी केंद्रों में बच्चों के मानसिक व शारीरिक विकास के लिए इंडोर व आउटडोर गेम्स की भी व्यवस्था की जा रही है। इन केंद्रों को प्ले स्कूल की तरह सजाया जाएगा और बच्चों को आकर्षित करने वाली रंगीन दीवारें होंगी। 
इन पर ज्ञानवर्धक पेंटिंग बनाई जाएंगी। 

बता दें कि दीवारों पर वर्णमाला के अक्षर, अंग्रेजी वर्णमाला के लेटर के साथ कार्टून कैरेक्टर, पक्षी, फल, सब्जी, जानवरों के नाम सहित चित्रण होगा आंगनबाड़ी केंद्रों की इमारतों को पूरा करने या उनका आंशिक निर्माण कराने, दीवारों पर बाल अनुकूल चित्रकला कराने, भौतिक बुनियादी ढांचे का निर्माण, बच्चों के अनुकूल शौचालय, कक्षा, रसोईघर का निर्माण, खेल उपकरण, खिलौना, डिस्प्ले बोर्ड, कम्प्यूटर आदि सबकुछ उपलब्ध होगा। इसके साथ ही इमारती देवी ने कहा है कि जल्द ही आंगनवाड़ी के खाने के मिन्यू को फाइनल रूप दिया जाएंगा। क्योंकि अब तक 15 साल से आंगनबडियों के भोजन को बेचा जा रहा था, अब मैनें महिला बाल विकास के अफसरों से कहा है कि अगर शिकायत आयी तो DPO संस्पेंड होगा। अभी तक 6 पर्यवेक्षकों को संस्पेंड कर दिया है।