Loading...
अभी-अभी:

सतनाः मैहर तहसील के नादन गाँव पहुँचे मध्यप्रदेश प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ

image

Apr 30, 2019

विजय अग्रवाल- नादन क्षेत्र में मौजूद जनता को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि नादन आकर मुझे बहुत खुशी हुई। उन्होंने कहा कि आप सभी ने 15 साल की शिवराज सरकार और 5 वर्षो की मोदी सरकार देखी है। दोनों सरकारों की तस्वीर आप सभी की आँखों के सामने है। आप सभी आंकलन करिये, सच्चाई को परखिये, फिर अपने मत का प्रयोग कीजिये। कमलनाथ ने कहा कि 15 वर्ष बाद जब भाजपा ने हमें प्रदेश सौपा तो हालात कैसे थे, प्रदेश किसान आत्महत्या में नम्बर वन, भ्रष्ट्राचार बेरोजगारी, बलात्कार में नम्बर वन की उपाधि ले रखा था। इन 115 दिनों में हमने कैसी-कैसी चुनौती नहीं झेली, लेकिन हमने वचन दिया था कि हम किसानों का कर्जा माफ़ करेंगे। हम कृषि क्षेत्र में नई क्रांति लाएंगे, हमारी सरकार आई, हमने किसानों का कर्जा माफ़ किया। हमने 50 लाख किसानों में से 21 लाख का कर्जा माफ़ किया। शेष बचे किसानों का आचार सहिंता समाप्त होने के बाद करेंगे। कमलनाथ ने कहा कि आज मोदी और शिवराज चिल्ला रहे हैं कि किसी का कर्जा माफ़ नहीं हुआ तो मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि मुझे उनके सर्टिफिकेट की आवश्यकता नहीं। मुझे तो मेरे उस किसान का सर्टिफिकेट चाहिए, जिसका मैंने कर्जा माफ़ किया।

कमलनाथ ने भाजपा को आड़े हाथों लिया
कमलनाथ ने देश के प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जब उन्होंने पैंट-पैजामा पहनना भी नहीं सीखा था, तब नेहरू जी और इंदिरा जी ने देश की फौज बनाई थी। एयरपोर्ट बनाई थी, हमारी नेवी बनाई थी, सैनिक स्कूल बनाए थे, मिलेट्री एकेडमी बनाई थी। कमलनाथ ने कहा कि मोदी जी जब सत्ता में आये थे तो देश की जनता से वादा किया था कि वे माँ गंगा की सफाई करेंगे, लेकिन गंगा तो साफ़ नहीं हुई, बदले में बैंक साफ़ हो गए। उन्होंने कहा कि शिवराज तो उनसे भी बड़े मदारी निकले। उन्होंने कहा था कि माँ नर्मदा की सफाई करेंगे, स्वच्छ और निर्मल बनाएंगे, लेकिन नर्मदा तो साफ़ नहीं हुई, बदले में वृक्षारोपण के नाम पर करोडों का घोटाला किया।