Loading...
अभी-अभी:

Campaign/जबलपुर में किल कोरोना अभियान की शुरूआत, संदिग्ध मरीजों की जल्द हो सकेगी पहचान

image

Jul 1, 2020

अरविंद दुबे : कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए और कोरोना के संक्रमित मरीजों की जल्द पहचान के लिए राज्य शासन ने एक जुलाई से किल कोरोना अभियान की शुरुआत की है। जबलपुर में इस अभियान की शुरुआत सांसद राकेश सिंह ने की। जिला अस्पताल में आयोजित एक समारोह में जिले के सभी विधायक, जनप्रतिनिधि, चिकित्सक, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और स्वास्थ्यकर्मियों की उपस्थिति में इस अभियान का शुभारंभ किया गया है।

जिला कलेक्टर भरत यादव करेंगे अभियान की मॉनिटरिंग
किल करोना अभियान के तहत सर्वे टीम घर घर जाकर लोगों के स्वास्थ्य संबंधी शिकायतों की जांच करेगी और संदिग्ध पाए जाने वाले मरीजों का तुरंत कोरोना टेस्ट के लिए सैम्पल लेगी। इसके लिए सर्वे टीम को एक विशेष किट प्रदान की गई है। ग्रामीण क्षेत्रों में एंबुलेंस के माध्यम से किट के द्वारा संदिग्ध मरीजों का परीक्षण किया जाएगा। पूरे जिले में एक साथ चलाए जा रहे इस अभियान की मॉनिटरिंग जिला कलेक्टर भरत यादव करेंगे और प्रतिदिन इसकी रिपोर्ट राज्य शासन को भेजी जाएगी।

प्रदेश में कोरोना फैलने का खतरा कम
ऐसा माना जा रहा है कि इस अभियान की वजह से जिले में संदिग्ध मरीजों की तुरंत पहचान हो जाएगी। जिससे कोरोना फैलने का खतरा बेहद कम हो जाएगा और कोरोनावायरस खत्म करने में बहुत बड़ी मदद मिलेगी। सांसद राकेश सिंह ने इस अभियान की शुरुआत करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को धन्यवाद ज्ञापित किया और चिकित्सकों का आभार जताया जो कि इस अभियान से जुड़े हुए हैं। उन्होंने स्वास्थ्य कर्मियों का भी उत्साहवर्धन किया और कहा इन्हीं की वजह से प्रदेश में कोरोना का संक्रमण गंभीर रूप से नहीं फैल सका और अब प्रदेश में कोरोना संक्रमण कम हो रहा है।