Loading...
अभी-अभी:

झोलाछाप डॉक्टर के यहां मिली लाखों की दवाईयां, कार्रवाई के लिए गए नायब तहसीलदार और सरकारी डॉक्टर को बनाया बंधक

image

Sep 27, 2019

सिवनी मालवा क्षेत्र में झोलाछाप डॉक्टर्स की भरमार है, जो कई तरह की गंभीर बीमारियों का इलाज भी कर रहे हैं। अभी तक तो इनके द्वारा बिना डिग्री के इलाज करने के मामले सामने आते थे लेकिन अब यह लोग कुछ स्थानीय लोगों के संरक्षण में गुंडागर्दी करने पर भी उतारू हो गए हैं। बता दें कि मामला सिवनी मालवा तहसील के ग्राम नंदरवाड़ा का है। जहां बंगाली डॉक्टर घोष द्वारा ग्रामीणों का बिना डिग्री के एलोपेथी पद्धति से इलाज किया जा रहा ​था। 

झोलाछाप डॉक्टरों की करतूतें कैमरे में कैद
जब मीडियाकर्मियों ने इन झोलाछाप डॉक्टर्स की करतूतों को कैमरे में कैद किया तो पहले तो यह अभद्रता करते नजर आए लेकिन जब इनके कथित क्लीनिक से लाखों रूपए की दवाईयां कैमरों में कैद हुई तो यह उग्र होने लगे। साथ ही जब कार्रवाई के लिए नायब तहसीलदार नीलेश पटेल, सरकारी डॉक्टर ऋषि चौबे सहित पटवारी और स्वास्थ्य अमला पहुंचा तो पहले तो ग्रामीणों के साथ मिलकर कार्रवाई रोकने के लिए दबाव बनाया लेकिन जब फर्जी डॉक्टर अपने संरक्षकों के साथ मिलकर दबाव बनाने में सफल नहीं हो पाए तो ग्रामीणों की मदद से जिस मकान में क्लीनिक है उसे हजारों लोगों ने घेर लिया। 

अधि​कारियों व मीडियाकर्मियों को किया कैद
नंदरवाड़ा के फर्जी डॉक्टर के पास मिली दवाईयों में एलोपेथिक दवाईयां, सर्जरी के उपकरण, प्रतिबंधात्मक दवाईयों के साथ साथ आपत्तिजनक दवाईयां भी मिली तो अपने संरक्षकों के साथ मिलकर ग्रामीणों के मदद से मकान का घेराव करके 3-4 घंटे तक कार्रवाई करने पहुंचे अधिकारियों और मीडियाकर्मियों को उसी मकान में कैद करके रखा गया। 

अधि​कारियों से मारपीट करने पर उतारू हुई भीड़
पुलिस की डायल 100 और तहसीलदार दिनेश सांवले के पहुंचने के बाद स्थिति को नियंत्रण में लिया गया। लेकिन जैसे ही अधिकारियों ने कार्रवाई के दौरान जप्त की गई दवाईयों को जप्त किया तो भीड़ एक बार फिर से अधिकारियों के साथ मारपीट करने को उतारू हो गई। जिस मकान में कार्रवाई चल रही थी उसपर भीड़ द्वारा पथराव भी किया गया, वहीं दरवाजे को तोड़कर अंदर घुसने का प्रयास किया गया। जिसकी सूचना जब वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई, जिसके बाद बड़ी संख्या में पुलिस बल ग्राम नंदरवाड़ा किया गया, जहां पुलिस ने जैसे तैसे भीड़ को तितर बितर किया और अधिकारियों व मीडियाकर्मियों को मकान से बाहर निकाला। 

उपद्रव करने वाले लोगों पर होगी कठोर कार्रवाई
जप्त की गई दवाईयों को पुलिस अभिरक्षा में नंदरवाड़ा ग्राम से तहसील मुख्यालय लाया गया। जहां अधिकारियों द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है। इस मामले में एसडीएम रविशंकर राय का कहना है कि इस प्रकार की घटना निंदनीय है, उपद्रव करने वाले लोगों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।