Loading...
अभी-अभी:

पानी के बहाव में बहा युवक,दिन भर चला था रेस्क्यू, दूसरे दिन सुबह मिला शव

image

Sep 27, 2019

गणेश विश्वकर्मा : पन्ना जिले में लगातार हो रही बारिश से सभी नदी नाले उफान पर है। यही कारण है कि कई गांवों का संपर्क टूट गया है। घरों में पानी घुस गया है। लोगों का जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। पन्ना जिला मुख्यालय से लगभग 10 किलोमीटर दूर तिलगवा गांव में एक 22 वर्षीय युवक पानी के तेज बहाव के बह गया था जिसकी तलाश के लिए गुरुवार 12 बजे से देर शाम तक रेस्क्यू ऑपरेशन चला था लेकिन युवक का कोई पता नही चल पाया था। जिसके उपरांत आज सुबह 5 बजे से दोबारा रेस्क्यू सुरु किया गया जिसमे लगभग एक घंटे के बाद युवक का शव बरामद किया गया।

रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान युवक का शव बरामद 
बता दें कि मृत अवस्था में युवक के शव को होमगार्ड गोताखोरों की टीम ने पानी से बाहर निकालकर पुलिस को सौंप दिया है। पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। गुरुवार करीब 12:30 से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरु किया गया था और युवक की तलाश की गई लेकिन देर शाम होते तक युवक कोई पता नही चला था। आज सुबह दोबारा रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान युवक का शव बरामद किया गया है।

बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त
जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह युवक सुरेंद्र यादव अपने कुछ गांव वालों को नाला पार करवा रहा था। तभी अचानक नाले का तेज बहाव आया और युवक पानी में बह गया। जिसकी तलाश कल दिनभर की गई थी। लेकिन शाम तक कोई पता नही चल पाया था। ज्ञात हो कि पूरे सीजन में पहली बार इस तरह जोरदार बारिश हुई है और कई जगह तबाही का मंजर देखने को मिल रहा है। जहां इस बरसात से किसानों की फसलें चौपट हो रही हैं। वहीं आमजन के जीवन अस्त व्यस्त हो रहा है।