Loading...
अभी-अभी:

बैतूलः 9 महीने से नहीं मिला किराया, मकान मालिक ने आंगनवाड़ी में जड़ा ताला

image

Jun 22, 2019

युवराज गौर- बच्चों को प्राथमिक ज्ञान में पारंगत कराने के लिए खोली गई आंगनवाड़ियों का हाल बेहाल है। जिसकी बानगी बैतूल में देखने को मिली। एक मकान मालिक को जब आंगनवाड़ी चला रहे भवन का किराया नहीं मिला तो उसने कमरे में ताला जड़ दिया। अब छोटे-छोटे बच्चे तपती धूप और भीषण गर्मी में कमरे के बाहर बने खुले मैदान में बैठ रहे हैं।

पालकों ने अपने बच्चों को भेजना बन्द कर दिया

मामला है बैतूल शहर के तिलक वार्ड में स्थित आंगनवाड़ी का, जिसका 9 माह का किराया कुल 27 हजार रुपये बकाया है। मकान मालिक ने कई बार किराया मांगा लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों पर कोई असर नहीं पड़ा। हारकर मकान मालिक ने कमरे में ताला लगा दिया। अपने छोटे-छोटे बच्चों को आंगनवाड़ी भेजने वाले पालक भी इस समस्या से परेशान है और कई पालकों ने अपने बच्चों को भेजना बन्द कर दिया है। पालकों का कहना है कि कमरे में ताला लगने के बाद, बच्चों को बाहर खुले मैदान में बैठना पड़ रहा है। ऐसे में बच्चों को सुरक्षित रख पाना भी कठिन साबित हो रहा है। जिस्के चलते आंगनवाड़ी कार्यकर्ता भी परेशान हैं।

प्रदेश की कांग्रेस सरकार गंभीर वित्तीय संकट से गुजर रही

जिले में कई ग्रामों और वार्डो में किराए के मकानों में आंगनवाड़ी संचालित की जा रही है। लेकिन महिला बाल विकास विभाग के पास बजट नहीं होने की वजह से छोटे बच्चों का भविष्य दांव पर लग रहा है। अधिकारियों का कहना है कि शासन से पत्राचार किया जा रहा है। बजट मिलते ही किराया भी दे दिया जाएगा। कुछ भी हो, लेकिन स्थिति पूरी तरह साफ है कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार गंभीर वित्तीय संकट से गुजर रही है। जिसका खामियाजा अब बच्चों को भी भुगतना पड़ रहा है।