Loading...
अभी-अभी:

ऊमरीः शासकीय उचित मूल्य की दुकान से 3 महीने से नहीं मिला राशन

image

Jun 22, 2019

राघवेंद्र सिंह- भिंड जिले के उमरी थाना अंतर्गत ग्राम किन्नौठा में शासकीय उचित मूल्य की दुकान पर 3 महीने से राशन वितरण नहीं किया गया। जिसको लेकर स्थानीय लोग नाराज हैं। स्थानीय लोगों ने दुकानदार हरिसिंह भदौरिया पर आरोप लगाया है कि वह 3 महीने का राशन गोल कर रहे हैं। लोगों के राशन कार्ड पर आज की दिनांक में राशन दे रहे हैं और राशन कार्ड में जुलाई की तिथि अंकित कर रहे हैं। 3 महीने के राशन को दुकानदार हरिसिंह भदौरिया खपाना चाहते हैं। स्थानीय निवासी तहसीलदार भदौरिया का कहना है कि दुकान संचालक हरिसिंह भदौरिया से जब बात की तो वह कहने लगे इस महीने का राशन विधायक अरविंद भदौरिया खा गये।

शासकीय उचित मूल्य की दुकान किन्नौठा पर नाराज ग्रामीण नहीं ले रहे हैं राशन

इस संबंध में स्वराज एक्सप्रेस संवाददाता ने दुकान संचालक हरिसिंह भदौरिया से बातचीत की तो उसने बताया कि स्वास्थ्य खराब होने के कारण पिछले माह का राशन वितरित नहीं किया।जबकि ग्रामीण लोगों का कहना है कि मार्च के माह में राशन वितरित किया गया था। अब 3 माह का राशन मिलना चाहिए। दुकानदार 2 माह का राशन देने को तो तैयार है लेकिन स्थानीय लोग 3 माह का राशन लेने पर अड़े हुए हैं। स्थानीय लोगों ने दुकानदार के साथ अभद्रता कर दी। यह आरोप सहायक सचिव से हरिसिंह भदौरिया ने ग्रामीणों पर लगाया। उसके बाद दोनों ही पक्ष उमरी थाने पहुंचे और पुलिस को आवेदन दिया है। शासकीय उचित मूल्य की दुकान में कालाबाजारी की शिकायत पहले भी स्थानीय लोग भिंड कलेक्टर से कर चुके हैं।