Loading...
अभी-अभी:

इंदौर से अहमदाबाद तक सीधी हवाई सेवा का हुआ शुभारंभ, जानें पूरा शेड्यूल

image

Jun 16, 2018

इंदौर से पहली बार इलाहाबाद के लिए सीधी उड़ान शनिवार से शुरू हुई। 25 मार्च से लागू हुए नए समर शेड्यूल में इंदौर से कई नई उड़ानें शुरू किए जाने की घोषणा की गई थी। बता दें इसी क्रम में जेट एयरवेज शनिवार से इंदौर से 6 नई उड़ानें शुरू कि गई। 

ये उड़ानें इंदौर से नागपुर, लखनऊ, दिल्ली के लिए भी होंगी, ये सप्ताह में तीन दिन रहेंगी।इंदौर से पहली बार इलाहाबाद के लिए सीधी उड़ान शनिवार से शुरू हुई है, 25 मार्च से लागू हुए नए समर शेड्यूल में इंदौर से कई नई उड़ानें शुरू किए जाने की घोषणा की गई थी। इसी क्रम में जेट एयरवेज शनिवार से इंदौर से छह नई उड़ानें शुरू करने जा रहा है। ये उड़ानें इंदौर से नागपुर, लखनऊ और दिल्ली के लिए भी होंगी ये सप्ताह में तीन दिन रहेंगी। रात 12.20 बजे पहुंचेगी लखनऊ, 2 घंटे 5 मिनट का रहेगा।

16 जून इंदौर 7.45 सुबह नागपुर 9.20 सुबह सोम., बुध., शनि. 
16 जून इलाहाबाद 12.20 दोप. इंदौर 2.30 दोप. सोम., बुध., शनि. 
16 जून इंदौर 3 दोप. इलाहाबाद 5.10 शाम सोम., बुध., शनि. 
16 जून नागपुर 8.10 रात इंदौर 9.50 रात सोम., बुध., शनि. 
16 जून लखनऊ 8.40 रात इंदौर 11 रात मंगल., शुक्र., रवि. 
16 जून इंदौर 10.20 रात दिल्ली 12.50 रात सोम., बुध., शनि. (30 जून तक) 
2 जुलाई इंदौर 10.15 रात लखनऊ 12.20 रात सोम., बुध., शनि. 

जेट एयरवेज के मुताबिक: 
1. 2 जुलाई से सीधे लखनऊ जाने वाली उड़ान भी मिलेगी 
2. लखनऊ से इंदौर आने के लिए भी सीधी उड़ान शुरू होगी, वहीं जाने वाली उड़ान 2 जुलाई से शुरू होगी। इन उड़ानों के शुरू होने पर इंदौर का एक साथ यूपी के दो शहरों से सीधा संपर्क हो जाएगा। 
3. अभी यूपी के लिए इंदौर से एक भी सीधी उड़ान मौजूद नहीं थी। यात्रियों को कनेक्टिंग फ्लाइट लेकर ही इलाहाबाद और लखनऊ जाना पड़ता था। इन उड़ानों के शुरू होने से इंदौर सहित आसपास क्षेत्रों से यूपी के धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।