Loading...
अभी-अभी:

बालाघाट में किसानों पर 4 अरब का कर्ज, कर्जमाफी हुई तो सवा लाख किसान होगें लाभान्वित

image

Dec 16, 2018

राज बिसेन : बालाघाट में सहकारी समितियों से किसानों पर 400 करोड़ रूपये का कर्ज हैं। कांग्रेस सरकार अपने चुनावी वचन पत्र पर अमल करती हैं तो बालाघाट में किसानों के 4 अरब के ऋण माफी हो सकता हैं। जिसमें सवा लाख किसान लाभान्वित होगें।

बता दें ​कि महाप्रबंधक ने बताया कि प्रस्तावित ऋण माफी के संदर्भ में वर्ष 31 मार्च 2018, 30 जून 2018 व 30 सितम्बर 2018 की अवधि तक के अल्पकालीन, मध्यकालीन और मध्यकालीन परिवर्तित ऋण की जानकारी मांगी गई हैं। जिसमें 400 करोड़ का कर्ज कालातीत व चालू खाता के ऋण हैं। जिनकी संख्या सवा लाख हैं। हालांकि महाप्रबंधक ने स्पष्ट किया कि किन किसानों का ऋण माफी होना हैं को लेकर कोई दिशा-निर्देश नहीं मिले हैं। लेकिन उन्होने किसानों से समिति में खोले गये खातों को आधार से लिंक कराने की अपील की हैं। जिससे की ऋण माफी योजना में वह शामिल हो सके।