Loading...
अभी-अभी:

राजाबाबू सिंह ने ग्वालियर की क्राइम ब्रांच पुलिस टीम को किया सम्मानित

image

Dec 3, 2019

विनोद शर्मा : मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के बाद अब ग्वालियर चंबल संभाग में माफियाओं के खिलाफ ऑपरेशन शुरू होने जा रहा है, जिसमें पुलिस ऐसे माफियाओं को चिन्हित करेगी जिन्होंने लोगों की जमीन पर कब्जा किया है। इसके साथ ही बेनामी संपत्ति अर्जित की है। यह कहना है मध्य प्रदेश पुलिस के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक राजाबाबू सिंह का। 

बता दें कि, राजाबाबू सिंह आज ग्वालियर की क्राइम ब्रांच पुलिस की टीम को सम्मानित करने के लिए एसपी ऑफिस पहुंचे थे। जहां उन्होंने ग्वालियर शहर के गैंगस्टर परमाल सिंह तोमर को शॉर्ट एनकाउंटर में पकड़ने वाली टीम को सम्मानित किया। इस दौरान 16 पुलिस कर्मियों को प्रशंसा पत्र भी दिए जिसमें सीएसपी, टीआई और दूसरे पुलिसकर्मी भी शामिल है। इस मौके पर एडीजी ने साफ तौर पर कहा कि अब अपराधियों की जगह सभ्य समाज में नहीं है इसीलिए अपराधियों पर ऑपरेशन माफिया चलाया जाएगा। जिसकी शुरुआत ग्वालियर चंबल संभाग से की जा रही है।