Feb 20, 2024
MP NEWS: एमपी के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के भाजपा में शामिल होने की अटकलों पर अब विराम लग चुका है. यह अध्याय बंद होते ही मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने मंगलवार को भोपाल में मौजूदा विधायकों के साथ-साथ पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की एक बड़ी बैठक बुलाई है.
इसमें एमपी प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह ने भी साफ कर दिया है कि कमल नाथ कांग्रेस में ही रहेंगे, इसके साथ ही कमलनाथ ने ऑनलाइन मीटिंग के जरिए दिल्ली से संपर्क किया है. यहां पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पर्यावरण की रक्षा के लिए वृक्षारोपण अभियान शुरू किया था, इसके 3 साल पूरे हो गए हैं, आज भोपाल में बड़ा आयोजन किया गया है.