Loading...
अभी-अभी:

MP : महिला कांग्रेस अध्यक्ष अलका लांबा बैठक लेने दिल्ली से भोपाल आई , बैठक में होने लगी जूते से मार बहार निकालने की बात , जानिए पूरे मामले के बारे में

image

Jul 17, 2024

मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी लगातार परेशानी का सामना कर रही है. पहले विधानसभा चुनाव में मिली हार , फिर लोकसभा चुनाव में करारी हार और फिर उपचुनाव में भी हार. ऐसे में जब पार्टी की महिला कांग्रेस की अध्यक्ष अलका लांबा प्रदेश में आती है तो लगता है की मंथन का दौर चल रहा है और कुछ निर्णय भी पार्टी यहां पर लेगी जिससे पार्टी मज़बूत होगी. लेकिन , यहां से जो तस्वीर निकल कर आई है उसने एक बार फिर सुर्खियां बटोर ली है.

                  

बैठक में हो गया बड़ा हंगामा

भोपाल में प्रदेश कांग्रेस के कार्यलय में महिला कांग्रेस की बैठक चल रही थी. यह बैठक कांग्रेस पार्टी की महिला कांग्रेस अध्यक्ष अलका लांबा के नेतृत्व में चल रही थी. फिर हंगामा होता है और कांग्रेस की ही एक नेत्री बैठक से बहार निकलते हुई अलका लांबा पर ही गंभीर आरोप लगा देती है. कांग्रेस नेत्री का नाम मधु शर्मा बताया जाता है. मधु शर्मा के मुताबिक अलका लांबा ने उनसे अच्छा व्यवहार नहीं किया. यहां तक की महिला कांग्रेस की अध्यक्ष ने उन्हे जूते मारकर बैठक से बाहर करने की धमकी तक दे डाली.

 पूरा मामला क्या है

कांग्रेस की महिला नेत्री मधु शर्मा का कहना की जब उन्होने अलका लांबा से पूछा की “हमारा नाम महासचिव की लिस्ट में क्यों नहीं है?  हम लोगो की नियुक्ति क्या फर्जी है? हम लोग पार्टी के सीनियर है , 40 सालों से पार्टी के लिए काम कर रहे है , राजनीती में है. पद के अनुरुप काम रहे है और यहां बोल रहे है की अनुमोदन नहीं हुआ. ये किसकी गलती है? हमे यहां प्रदेश के महासचिव की हैसियत से बुलाया गया है. तब हम यहां आये है”.   जब उन्होने यह सब बाते अलका लांबा से कही तब अलका लांबा ने कहा की वो उन्हे जूते मारकर बैठक में बहार करवा देंगी और कांग्रेस पार्टी से भी बहार करवा देंगी.

इस बार कांग्रेस की महिला नेत्री मधु शर्मा का कहना है की क्या कांग्रेस पार्टी अलका लांबा की है जो यह पार्टी से बहार करवा देंगी. उन्होने यहां तक कह दिया की अगर उनमें दम है तो पार्टी से बहार करवा कर दिखाये.  मधु शर्मा का कहना है की वो अर्जुन सिंह के ज़माने से कांग्रेस में है. अगर इनकी छाती में दम है तो जूता मारकर दिखाये.   

 

पूरे मामले पर कांग्रेस की महिला अध्यक्ष अलका लांबा ने मौन साधा

बैठक से बहार निकलने के बाद अलका लांबा से मीडिया ने जब इस मामले को लेकर सवाल किया तब उन्होने कोई भी जवाब नहीं दिया और सीधे अपनी गाड़ी में बैठ गई. 

 

महिला प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में हुआ हंगामा

भापाल के प्रदेश कांग्रेस कार्यलय में महिला कांग्रेस प्रदेश कार्यकरिणी और जिला अध्यक्षों की बैठक का आयोजन किया गया था. इस बैठक में शामिल होने के लिए अलका लांबा दिल्ली से आई थी. इसी बैठक में जमकर हंगामा हो गया.

 

 

Report By:
Devashish Upadhyay.