Loading...
अभी-अभी:

एमपीईबी ठेकेदार की लापरवाही, मजदूर की करंट लगने से मौत

image

Aug 19, 2019

इरफान खान : शहड़ोल जिले के धनपुरी विधुत मंडल क्षेत्र में एक बड़ी लापरवाही के चलते 11 हजार केवीए के तार में मेंटनेंस के दौरान चपेट में आ जानें से एक मजदूर की मौत हो गई है। वहीं साथ काम कर तीन मजदूर गंभीर रुप से घायल हो गये हैं। घायलों को ईलाज के लिये जिला चिकित्सालय भेज दिया गया है जिसमें एक कि हालत गंभीर बताई जा रही है।

मजदूर की करंट लगने से मौत
शहड़ोल जिले के धनपुरी थाना ईलाके में एक एमपीईबी ठेकेदार कि लापरवाही के चलते आज एक मजदूर कि करेंट के चपेट में आ जानें से मौत हो गई। हादसा सुबह 11 बजे का है जब मजदूर ठेकेदार के कहनें पर काम पर गये थे 11 हजार केवीए के इस लाईन पर रविवार को भी उक्त ठेकेदार नें काम किया था लेकिन आज वह एमपीईबी को बिना किसी सूचना के लाईन पर काम करनें के लिये भेज दिया था।

तारों में दौड़ रहा था करंट
बताया जा रहा है कि ठेकेदार सत्येन्द्र मिश्रा झूलती तार के मेंटनेंस का काम लिया था लेकिन लाईन काटनें की सूचना एमपीईबी से नहीं ली थी जिसकी वजह से तारों में करेंट दौड़ रहा था मजदूर जब काम करनें पहुंचे तो करेंट की चपेट में आ गये। मजदूरों के पास काम करनें के कोई सुरक्षा उपकरण भी नहीं थे और काम के दौरान यह गंभीर हादसा हो गया। इस हादसे में मजदूर रमेश लोधी की घटना स्थल पर ही मौत हो गई वहीं मो. सफीक, माखन सिंह और गणेश पाशी गंभीर घायल हो गये जिन्हें जिला चिकित्सालय ईलाज के लिये भेज दिया गया है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस की टीम व एमपीईबी के अधिकारी पहुंच गये लेकिन घटना के बाद से ही ठेकेदार लापता है।