Loading...
अभी-अभी:

मण्डलाः विश्व फोटोग्राफी दिवस पर किया गया फोटोग्राफरों का सम्मान

image

Aug 19, 2019

अमित चौरसिया- मण्डला फोटोग्राफर एसोसिएशन के द्वारा विश्व फोटोग्राफी दिवस के अवसर पर छायांकन प्रतियोगिता एवं छाया कारों का सम्मान समारोह स्थानीय झंकार भवन में मुख्य आतिथि कलेक्टर डॉ जगदीश चंद्र जटिया एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुश्री तनवी हुड्डा, सहायक संचालक कान्हा टाइगर रिजर्व श्री सुधीर मिश्रा, समाजसेवी रोटेरियन संजय तिवारी, वरिष्ठ छायाकार चंद्रेश खरे एवं मंडला फोटोग्राफर एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री सन्तोष तिवारी की मंचीय उपस्थिति में संपन्न हुआ।

स्मृति शेष वरिष्ठ छायाकार कृष्णकांत शर्मा के चित्र पर माल्यार्पण किया

कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रगान से हुआ। इसके उपरांत उपस्थित अतिथियों ने स्मृति शेष वरिष्ठ छायाकार कृष्णकांत शर्मा के चित्र पर माल्यार्पण किया, एवं 100 साल पुराने कैमरों का अवलोकन किया। कुशल छायाकार एवं कलेक्टर डॉ जगदीश चंद्र जटिया ने बताया कि फोटोग्राफी में कैमरे से अधिक महत्वपूर्ण आपकी सोच और आपका दृष्टिकोण है। छायाकार को चाहिए कि वह पहले अपने विषय को निर्धारित करे और उससे जुड़ी तस्वीरों के प्रेम को समझने का प्रयास करें। समस्त युवा छायाकारों को उन्होंने उज्जवल भविष्य हेतु बधाइयां दी। श्री सुधीर मिश्रा सहायक संचालक कान्हा टाइगर रिजर्व में फोटोग्राफी की बारीकियों एवं फोटोग्राफी के क्षेत्र में कैरियर के अवसरों के विषय में अवगत कराया।

आयोजन में वरिष्ठ छायाकारों को शॉल एवं श्रीफल से सम्मानित किया गया

मंडला फोटोग्राफर एसोसिएशन की विगत 2 वर्ष की गतिविधियों के विषय में एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री सन्तोष तिवारी द्वारा अवगत कराया गया। इस आयोजन में वरिष्ठ छायाकारों को शॉल एवं श्रीफल से सम्मानित किया गया। जिला स्तरीय फोटोग्राफी प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार प्राप्त छायाकारों को क्रमशः 2500रु., 1500रु. एवं 1000रु. की सम्मान राशि प्रमाणपत्र एवं ट्रॉफी प्रदान की गई। साथ में सांत्वना पुरस्कार भी दिया गया। जिले के कार्यक्रम में उपस्थित समस्त छायाकारों को कलेक्टर मंडला, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं मंचासीन अतिथियों ने प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया। आयोजन में समस्त मंचासीन अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए।

मंडला फोटोग्राफर एसोसिएशन द्वारा आयोजित फोटोग्राफी प्रतियोगिता का अतिथियों ने अवलोकन किया तथा जिले के छायाकारों की सराहना की। विभिन्न विद्यालय के छात्र-छात्राएं भी फोटो गैलरी का अवलोकन करने पहुंचे। कार्यक्रम के अवसर पर जिले के अन्य फोटोग्राफरों का इस कार्यक्रम में सराहनीय सहयोग रहा।