Loading...
अभी-अभी:

एमपी के गृहमंत्री को दिया आवेदन, यूपी पुलिस और सरकार से करेंगे चर्चा

image

Jun 23, 2018

छतरपुर जिले में रेत उत्खनन के मामले में  प्रशासन कि मौजूदगी में हुई  500 राउंड हुई फायरिंग के मामले में दोनों पक्षो में मामले दर्ज हुए है इसमें यूपी के एक थाने में एमपी के चंदला विधायक आर डी प्रजापति के दो बेटों सहित दो दर्जन लोगों पर मामले दर्ज हुए इसमेभाजपा  विधायक प्रजापति का कहना है कि प्रशासन ही रेत खदान का सीमांकन करने गया था।

भाजपा विधायक परेशान

यहां  पर यूपी के गुंडे डकैत खदानों पर कब्जा किये है कांग्रेस की शह पर ये हावी है छतरपुर का प्रशासन इनसे मिला है इस मामले में प्रशासन की गाड़ियां तक ध्वस्त हुई   है लेकिन आज दो दिन बाद भी प्रशासन ने कोई रिपोर्ट नही लिखाई गई इस मामले में एमपी और यूपी में भाजपा की सरकार होते हुए भी भाजपा विधायक परेशान है।

सरकारी वाहनों में तोड़फोड़

आज  चंदला विधायक आर डी प्रजापति ने सागर में प्रदेश के गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह और पुलिस के अधिकारियों से मुलाकात की विधायक प्रजापति ने बताया कि  यूपी के बांदा जिले के पूर्व कांग्रेस विधायक दलजीत सिंह और उनके रिस्तेदार खनिज माफिया है इन्ही ने 20 जून को एमपी और यूपी की सीमा पर बसे गांव रामपुर में रेत खदान के सीमांकन के दौरान  फायरिंग की है और सरकारी वाहनों में तोड़फोड़ की।

अभी तक दो आदमी लापता है

विधायक के मुताबिक आज गृहमंत्री से मुलाकात कर एक आवेदन भी दिया जिसमें निष्पक्ष जांच की मांग और सरकारी कामकाज में बाधा का मामला दर्ज कराने  की बात लिखी है उन्होंने कहा कि गृहमंत्री इस मामले में यूपी के सीएम योगी से भी चर्चा करेंगे।