Loading...
अभी-अभी:

विजयपुरः सरपंच, सचिव और सब इजीनियर भ्रष्टाचार में लिप्त, मजदूरों की जगह मशीनों से करवा रहे हैं काम

image

Oct 25, 2019

हेमकुमार तिवारी - विजयपुर जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत किशनपुरा में सरपंच, सचिव और सब इजीनियर भ्रष्टाचार की सारी हदें पार कर गये हैं। मजदूरों की जगह मशीनों से करवा रहे हैं काम ताकि मजदूरों को मजदूरी न देनी पड़े। मजदूर मजदूरी ना मिलने के कारण पलायन करने पर मजबूर हो गये हैं। रपटा निर्माण कार्य भी गुणवत्ताहीन करा रहे हैं।

मजदूरी व रोजगार के अभाव में मजदूर कर रहे पलायन

श्योपुर जिले की विजयपुर जनपद की ग्राम पंचायत किशनपुरा में सरपंच, सचिव और सब इजीनियर द्वारा रपटा का निर्माण प्रकाश समाधिया के पास हो रहा है उसकी नीव की खुदाई जेसीबी मशीन के द्वारा की गई है और यहाँ का मजदूर मजदूरी ना मिलने से बाहर पलायन करने पर मजबूर हैं। रपटा की नींव से लेकर कार्य पूर्ण होने तक रपटा के अंदर रेत, सीमेंट बोल्डर द्वारा बनाया जाता है लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हो रहा है। दोनों साईट की दीवाल घटिया किस्म की सामग्री द्वारा बनाई जा रही है और उसके अंदर सूखा बोल्डर भरा जा रहा है। उसमें कोई रेत सीमेंट ना डालते हुऐ घटिया किस्म की सामग्री लगाई जा रही है। रपटा की बस फाँर्मोलिटी की जा रही है। जो योजना मजदूरों को रोजगार देने का एक जरिया है उस योजना का जेसीबी से कार्य कराकर योजना का मखौल उड़ाया जा रहा है। साथ ही ग्राम पंचायत किशनपुरा में जो कार्य चल रहे हैं, उनमें गुणवत्ता का कोई ध्यान नहीं रखा जा रहा जो कि गुणवत्ताहीन निर्माण कार्य विकास में किस प्रकार सहायक हो सकते है। सबसे बड़ी बात तो यह है कि किशनपुरा पचांयत का काम अर्रोद पचांयत में हो रहा है। कोई भी अधिकारी इस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं।