Loading...
अभी-अभी:

मध्यप्रदेश पुलिस ने शुरू किया "व्हीकल डिटेक्टर पोर्टल", अब चोरी किये गये वाहनों की मिलेगी जानकारी

image

Jul 1, 2020

अरविंद दुबे : चोरी के वाहनों को पकड़ने के लिए अब एएनपीआर कैमरे सबसे कारगर साबित होंगे। बता दें कि, मध्य प्रदेश पुलिस ने एक ऐसा पोर्टल शुरू किया है जिससे प्रदेश के अलग अलग शहरों में लगे हाई क्वालिटी कैमरे लिंक किए गए हैं। ये एएनपीआर कैमरे आसानी से पता लगा सकेंगे कि सड़क पर दौड़ रहा वाहन चोरी का है या नहीं। चौराहों पर लगे एएनपीआर यानी ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रिकॉग्निशन कैमरा यह बारीक से बारीक चीज को पढ़ सकता है। हाई क्वालिटी वाले इन कैमरों को जबलपुर शहर के अलग-अलग 24 स्थानों पर लगाया गया है जो आधुनिक तकनीक से लैस हैं। 

चोरी किये गये सभी वाहनों का डाटा होगा एकत्रित
व्हीकल डिटेक्टर पोर्टल के माध्यम से मध्य प्रदेश के सभी थानों का रिकॉर्ड एकत्रित किया जा रहा है जिसमें चोरी किये गए वाहनों का डाटा होगा। ​जो वाहन चोरी हो रहे हैं उसका डाटा भी इसी पोर्टल में सुरक्षित किया जा रहा है। इस पोर्टल को चौराहों पर लगे एएनपीआर कैमरे से जोड़ा गया है ताकि चोरी किये गए वाहनों का डाटा एनपीआर कैमरे में कैद हुए वाहनों की जानकारी से जुड़ सके। साथ ही अगर चोरी हुआ वाहन जबलपुर शहर की सड़कों पर दौड़ता हुआ मिला तो तत्काल यह कैमरे पुलिस को इसकी सूचना दे देंगे।

एनपीआर कैमरे से लिंक होगा व्हीकल डिटेक्टर पोर्टल 
गौरतलब है कि, चोरी हो रहे वाहनों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। हर रोज किसी न किसी थाने में वाहन चोरी होने की एफआईआर भी दर्ज की जाती है लेकिन अमूमन ऐसे मामलों में या तो गाड़ी कबाड़ में कट जाती है या फिर पकड़ नहीं आ पाती। इसी आंकड़े को ध्यान में रखते हुए पुलिस मुख्यालय द्वारा व्हीकल डिटेक्टर पोर्टल बनाया गया है जिसे इन एनपीआर कैमरे से लिंक कर दिया गया है।