Loading...
अभी-अभी:

महाराणा प्रताप जयन्तीः इतिहास के महान योद्धा और मेवाड़ के महान हिंदू शासक रहे महाराणा प्रताप 

image

Jun 6, 2019

दुर्गेश गुप्ता- इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करवाने वाले वीर राजपूत राजा महाराणा प्रताप की आज 479वीं जयंती है। वह मेवाड़ में सिसोदिया राजपूत राजवंश के राजा थे। प्रताप की जयंती के मौके पर भोपाल में विभिन्न तरह के आयोजन किए जा रहे हैं और उन्हें श्रद्धांजलि दी जा रही है। आज एमपी नगर ज्योति चौराहे पर महाराणा प्रताप जयन्ती मनाने राजपूत समाज की टोली पहुँची। इस मौके पर भोपाल की नवनिर्विाचित सांसद साध्वी प्रज्ञा सिहं ठाकुर, पूर्व सासंद अलोक मिश्रा और महापौर अलोक शर्मा भी महाराणा प्रताप की मूर्ति पर माल्यार्पण करने पहुँचे। मगर सभी नेताओं को राजपूत समाज के विरोध का सामना करना पड़ा।

राजपूत समाज ने 21 किलो फूलों की माला का मूर्ति पर किया माल्यार्पण

दरअसल नगर निगम के द्वारा माल्यार्पण के लिए क्रेन की व्यवस्था नहीं कराए जाने पर सभी राजपूत समाज ने चौराहे पर चक्का जाम कर दिया। गौरतलब है कि आज महाराणा प्रताप जयन्ती पर हर साल नगर निगम द्वारा क्रेन की व्यवस्था करवाई जाती थी। वहीं राजपूत समाज के कार्यकर्ताओं ने बताया कि इस बात को लेकर जब सांसद महोदया से बोला गया तो कांग्रेस की सरकार होने का बोल कर पल्ला झाड़ लिया। लिहाजा आधे घंटे की देरी से क्रेंन मौके पर पहुँची औऱ राजपूत समाज के द्वारा 21 किलो फूलों की माला का मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया। महाराणा प्रताप की जयन्ती पर साध्वी प्रज्ञा ने सभी राजपूत समाज को बधाईयां दी।