Loading...
अभी-अभी:

हज पर गए महेश्वर के दंपत्ति विदेश में हो रहे परेशान, पासपोर्ट बनवाने वाले एजेंट ने चंद पैसों के लालच में बनाया गलत...

image

Sep 4, 2019

राजू पटेल :  महेश्वर से विगत दिनों मुस्लिम दंपत्ति हज करने सऊदी अरब गए। हज पर जाने के लिए वीजा पासपोर्ट बनाने वाले व्यक्ति ने धोखाधड़ी करते हुए दंपत्ति का हज पर जाने का वीजा पासपोर्ट ना बनाते हुए कमर्शियल वीजा पासपोर्ट बना दिया जिसके बाद हज करने गए दंपत्ति विगत 10 दिनों से सऊदी अरब में फंस गए हैं।

मुस्लिम दंपत्ति के पुत्र फरहान चंदेरी ने बताया कि मेरे पिता अहमद और माता शमीम बी विगत 15 अगस्त को महेश्वर से मक्का मदीना हज के लिए हवाई जहाज से गए थे। मक्का मदीना में हज पूरा करने के बाद जब मेरे माता-पिता वापस घर भारत आने के लिए एयरपोर्ट पहुंचे तो उन्हें पता चला कि उनका वीजा पासपोर्ट कहीं गुम हो गए।जिसके बाद उन्होंने वहां पर नया वीजा पासपोर्ट बनाने का आवेदन दिया जिसमें उन्होंने मक्का मदीना  हज करने की जानकारी दी। परंतु जब मेरे माता-पिता नया पासपोर्ट बना तो उस में पाया गया कि पासपोर्ट बनाने वाले ने धोखाधड़ी करते हुए कुछ रुपए के लालच में मक्का मदीना हज यात्रा का पासपोर्ट ना बनाते हुए, कमर्शियल पासपोर्ट बना दिया। जिसके कारण मेरे माता-पिता विगत 10 दिनों से मदीना में परेशान हो रहे हैं। मेरे द्वारा पासपोर्ट बनाने वाले से बात की गई तो उसने मुझे संतोषजनक जवाब नहीं दिया ।जिसके बाद मैंने महेश्वर थाने में मामला दर्ज करवाया है। इधर पुलिस ने पूरे मामले को संज्ञान में लेते हुए पासपोर्ट बनाने वाले के खिलाफ 420  धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।