Loading...
अभी-अभी:

आबकारी विभाग की बडी कार्यवाही, 10 लाख की महुआ शराब व लहान जप्त

image

Nov 21, 2019

रवि पाटीदार : बागली तहसील के गांव भील आमला के जंगल में महुआ से बनने वाली अवैध शराब का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। आबकारी विभाग द्वारा लगातार उक्त क्षेत्र में अवैध तरीके से बन रही महुआ शराब के खिलाफ दबिश देकर कार्यवाही की जा रही है। गुरुवार की सुबह आबकारी विभाग एवं एसडीएम द्वारा गठित संयुक्त टीम एवं जिला अधिकारी नागेंद्र सिहं जादौन व प्रेम यादव की उपस्थित में आदिवासी क्षेत्र  भील आमला के जंगल में महुआ से बन रही अवैध शराब के 8 ठिकानों पर दबिश देकर बड़ी कार्रवाई की गई है।

दबिश के दौरान गांव से दूर घने जंगल के बीच में अवैध शराब कारोबारियों द्वारा महुआ से बनाई जा रही शराब की भट्टियों को नष्ट किया गया। उक्त कार्यवाही में 150 लिटर हाथ पट्टी मदिरा एवं 20 हजार किलो महुआ लहान मौके से जप्त किया गया है। आबकारी विभाग द्वारा जप्त उक्त महुआ लहान को मौके पर ही नष्ट किया गया। वहीं शराब एवं महुआ लहान की कीमत 10 लाख 30 हजार बताई जा रही है। हालांकि उक्त कार्रवाई में अवैध शराब का कारोबार करने वाले आरोपी मौके से फरार हो गए वहीं आबकारी विभाग द्वारा शराब बनाने में उपयोग की गई सामग्री जप्त की गई है।