Loading...
अभी-अभी:

रेल्वे स्टेशन पर गिरी आकाशीय बिजली, पैनल सहित जले कई उपकरण

image

Aug 28, 2018

विजय श्रीवास्तव - असलाना रेल्वे स्टेशन पर बीती रात अचानक आकाशीय बिजली गिर गयी बिजली गिरने से सिग्नल का पैनल सिस्टम सहित अन्य उपकरण जल गये इस घटना के बाद जहां ट्रेने का आवागमन प्रभावित होने लगा वहीं मात्र कासन आर्डर पर ही ट्रेनों की आवाजाही हो रही है अप एवं डाउन ट्रेक पर बारी बारी से गाडियां निकाली जा रही है जिससे ट्रेनों की रफ्तार कम हो गयी है।

आवाजाही में देरी के कारण यात्री परेशान

वहीं रेल्वे फाटक भी काफी देर तक बंद रह रहे है ट्रेनों की आवाजाही में हो रहे विलंब के कारण यात्री भी परेशान हो रहे है घटना की जानकारी लगते ही जबलपुर, कटनी, दमोह मंडल के वरिष्ठ अधिकारी व इंजीनियर रेल्वे यातायात को बहाल रखने के लिये असलाना रेल्वे स्टेशन पर डेरा डाले हुये है। अधिकारियों के अनुसार मुम्बई से विमान द्वारा नया पैनल सिस्टम भोपाल लाया जा चुका है जिसे जल्द ही असलाना लाया जायेगा। साथ ही बैंगलूर से इंजीनियर इस पैनल सिस्टम को लगाने के लिये भी पहुंचने वाले है।

पिछले साल इटारसी में घटी यही घटना

असलाना रेल्वे स्टेशन पर घटी इस घटना से पिछले वर्ष हुई इटारसी रेल्वे स्टेशन की घटना की याद ताजा हो गयी जब इटारसी रेल्वे स्टेशन में लगी आग से पूरा सिस्टम जलकर खाक हो गया था साथ ही कई दिनों तक रेल्वे यातायात बहाल नहीं हो पाया था अधिकारियों की माने तो दो दिन के अंदर असलाना रेल्वे स्टेशन से यातायात पूर्ण रूप से सुचारू ढंग से शुरू हो जायेगा।