Loading...
अभी-अभी:

महिला नसबंदी शिविर में सर्जन के नही पहुँचने से परेशान हुई कई महिलाएं

image

Jul 1, 2018

परिवार नियोजन कार्यक्रम के तहत जिला चिकित्सालय बड़वानी में शनिवार को महिला नसबंदी शिविर था, इस शिविर के लिए क्षेत्र की कई महिलाओं का पंजीयन किया गया था, सर्जन के समय पर नहीं आने की वजह और अव्यवस्था रहने से नसबंदी कराने आई महिलाएं व उनके परिजन को परेशान होना पड़ा। एल टी टी ऑपरेशन के लिए यहाँ डॉक्टर के नही होने पर इंदौर से डॉक्टर को बुलाया गया था जो शनिवार शाम 6 बजे पहुंचे। सुबह से महिलाओं की भीड़ आ चुकी थी। शाम को डॉक्टर पहुंचे तब ऑपरेशन हुए तब तक दिनभर भूखे प्यासे महिलाएं और उनके परिजन सभी परेशान होते रहे।

अस्पताल में आयोजित महिला नसबंदी शिविर में भारी अव्यवस्था देखी गई नियमानुसार महिलाओं और उनके परिजन के रूकने व ठहरने के लिए टेन्ट आदि की व्यवस्था साथ ही ऑपरेशन के बाद महिलाओं को लेटाने के लिए अलग कमरा व बिस्तर की व्यवस्था की जानी चाहिए थी किन्तु एक ही कमरे में कई महिलाओ को रख दिया गया सुबह से आए हुए छोटे छोटे बच्चे दूध पानी व बिस्कुट के लिए रोते बिलखते देखे गए, जब मीडिया ने जवाबदारों से बात की तो वह मीडिया से दूरी बनाते रहे साथ ही उक्त मामले की जानकारी सीएमएचओ व्ही के जैन को दी और जवाब मांगा गया तो उन्होंने भोपाल मीटिंग में होना बताया।