Loading...
अभी-अभी:

चित्रकूटः मंदाकिनी सफाई अभियान की मुहिम में बढ़ रहा जन सैलाब

image

Jun 17, 2019

रामनरेश श्रीवास्तव- चित्रकूट नगर परिषद के सीएमओ रमाकांत शुक्ला द्वारा चित्रकूट की जीवनदायिनी और करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था के केंद्र मंदाकिनी सफाई की मुहिम में लगातार जन कारवां बढ़ता जा रहा है। स्थानीय समाजसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि साधु संत तथा आम नागरिक एकजुट होकर मां मंदाकिनी में श्रमदान के लिए उतर चुके हैं। जिस मंदाकिनी नदी में कभी श्रद्धालु डुबकी लगाने से कतराते थे उस मंदाकिनी में आज श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी है। मंदाकिनी का पानी साफ एवं स्वच्छ दिखने लगा है, तो वहीं कई घाटों पर हुई सफाई की वजह से मंदाकिनी का जलस्तर भी बढ़ रहा है। आज जन सहयोग से मंदाकिनी सफाई में  लोगों ने आरोग्यधाम घाट एवं वैदेही घाट में जबरदस्त सफाई अभियान चलाया, जहाँ दो ट्राली से भी अधिक कचरा नदी से निकाला गया।

स्वयंसेवी संगठनों, स्थानीय जनप्रतिनिधि, पार्षदगण एवं महिला शक्ति व आम नागरिकों का पर्याप्त सहयोग

सीएमओ ने कहा कि चित्रकूट नगर परिषद में ज्वाइन करने के बाद मंदाकिनी की हालत देखकर बड़ी चिंता हुई और मन में विचार आया कि मां मंदाकिनी को साफ स्वच्छ बनाने के लिए जन सहयोग लिया जाये। इस आवश्यकता को समझ कर एक अभियान छेड़ दिया गया, जिसमें चित्रकूट के स्वयंसेवी संगठनों के अलावा स्थानीय जनप्रतिनिधि, पार्षदगण एवं महिला शक्ति व आम नागरिकों का सहयोग मिलने से आज मंदाकिनी की स्थिति काफी सुधर गई है। इसके अलावा मंदाकिनी में जो भी सीवर का गंदा पानी आ रहा है, उसके लिए भी सीवर लाइन के काम को तेज गति से शुरू कर दिया गया है। साथ ही मंदाकिनी में जहां लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है और बरसात में डूब के प्रभाव की आशंका है, उसे भी हटाया जाएगा ताकि मंदाकिनी में गंदगी और अतिक्रमण से निजात मिल सके।

मंदाकिनी में सफाई के दौरान पॉलीथिन, पन्नी, गुटका, पाउच के अलावा तमाम कचरा निकल रहा

मंदाकिनी के इस सफाई अभियान में स्थानीय महिलाएं भी बराबर जन सहयोग कर रही हैं। श्रमदान में जुटी महिलाओं का कहना है कि मंदाकिनी सफाई का अभियान तभी सफल होगा जब गंदे नालों के माध्यम से नदी में मिल रहे सीवरेज को रोका जा सकेगा। इसलिए प्रशासन को तत्काल सीवर लाइन का काम पूरा करना चाहिए और गंदे नाले को मंदाकिनी में प्रवाहित होने से रोकना आवश्यक है। दीनदयाल शोध संस्थान के संगठन सचिव अभय महाजन का कहना है कि मां मंदाकिनी में सफाई के दौरान पॉलीथिन, पन्नी, गुटका, पाउच के अलावा तमाम कचरा निकल रहा है। इसके लिए एक जन जागरूकता अभियान की भी जरूरत है जिससे कि मंदाकिनी में साबुन शैम्पू तथा पॉलीथिन का उपयोग रुक सके।