Loading...
अभी-अभी:

ग्वालियरः कलेक्टर ने स्वास्थ्य महकमे की बैठक में उठाया स्वाइन फ्लू, टीवी और एचआईवी से जुड़े हुए मामले

image

Mar 15, 2019

धर्मेन्द्र शर्मा- ग्वालियर कलेक्टर ने कलेक्ट्रेट सभागार में जिले के स्वास्थ्य महकमे की बैठक ली। बैठक में स्वाइन फ्लू टीवी और एचआईवी से जुड़े हुए मामलों पर बिंदु बार रिपोर्ट तलब की। बैठक के दौरान कलेक्टर अनुराग चौधरी द्वारा बैठक में मौजूद सीएमएचओ डॉक्टर मृदुल सक्सेना और आधा दर्जन से अधिक बीएमओ को गंभीर बीमारियों से जुड़े हुए मामलों पर लचर कार्यप्रणाली को देखते हुए फटकार भी लगाई।

स्वाइन फ्लू को कंट्रोल करने के लिए एक्टिवेशन प्लान बनाना बहुत जरूरी

दरअसल शहर के अंदर स्वाइन फ्लू अपने पैर जमा चुका है जिसके चलते लगातार लोगों की मौत हो रही है। इस बीमारी से आम जन के साथ ही मरीजों का इलाज करने वाले पैरामेडिकल स्टाफ और डॉक्टर भी प्रभावित होने लगे हैं। इसी के चलते कल कलेक्ट्रेट सभागार में कलेक्टर अनुराग चौधरी द्वारा सीएमएचओ और सभी बीएमओ के साथ  स्वाइन फ्लू को रोकने व टीवी और एचआईवी के पेशेंट को आए दिन स्वास्थ्य केंद्रों पर आने वाली समस्याओं को देखते हुए बैठक बुलाई गई। वहीं बैठक में इस बात पर भी जोर दिया गया कि स्वाइन फ्लू को कंट्रोल करने के लिए एक्टिवेशन प्लान बनाना बहुत जरूरी है। साथ ही प्रभावित क्षेत्रों का सतत निरीक्षण भी बहुत जरूरी है। ऐसे में ग्राम स्तर पर और एएनएम के द्वारा सभी को स्वास्थ्य लाभ मिल सके। इसको लेकर भी बिंदुवार चर्चा की गई। साथ ही आम जन के स्वास्थ्य से जुड़े हुए एक सैकड़ा से अधिक मुद्दों पर कल रिव्यू प्लान भी देखा गया।