Loading...
अभी-अभी:

गंजबासोदाः किसानों द्वारा अघोषित बिजली कटौती वोल्टेज के संबंध में एवं बिजली चालू करवाने बाबत दिया ज्ञापन

image

Dec 7, 2019

देवेंद्र त्रिवेदी – गंजबासोदा के ग्रामीण क्षेत्रों में कृषकों को 10 घंटे मध्यम सिंचाई पंप चलाने हेतु बिजली मिलने का प्रावधान है, लेकिन अघोषित बिजली कटौती वोल्टेज की समस्या, बार-बार बिजली मिलने से मोटर जलने की समस्या, पिछले चार-पांच दिन पहले हुई थी। जिसमें 500 विद्युत मोटर चल रही थी, लेकिन शासन ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया है। कल नगर गंजबासोदा के जय स्तंभ चौक पर किसानों ने पदार शंकर विद्युत मंडल विकास का घेराव किया। कनाडा पावर हाउस फिटर के विद्युत कर्मचारी की लापरवाही के चलते किसानों को बिजली नहीं मिलने पर किसान आक्रोश में देखे गए।

स्थानीय विधायक ने किसानों को दिया आश्वासन

किसानों ने एसडीएम को ज्ञापन देकर कहा है कि अगर हमें समय पर बिजली इस समय नहीं मिलेगी, तो हम आगे आंदोलन करने के लिये बाध्य होंगे। वहीं किसानों की समस्या के लिए स्थानीय विधायक विद्युत मंडल पहुंची और किसानों से बात कर, उन्हें आश्वासन दिया कि हम किसानों के साथ में हैं और किसानों की समस्या के लिए हम अधिकारियों से चर्चा कर किसानों के लिए समय पर बिजली देने की हर संभव कोशिश की जाएगी। आगे कमलनाथ सरकार को भी आड़े हाथों लेते हुए किसानों ने कहा है कि कमलनाथ सरकार द्वारा जो किसानों से वादे किए थे, वह अभी तक पूरे नहीं हुए हैं। हम किसानों को समय पर बिजली चाहिए, वह भी पूरी नहीं कर पा रहे हैं, इसलिए कमलनाथ सरकार फेल नजर आ रही है।