Loading...
अभी-अभी:

सिमरियाः कंपनी के द्वारा ग्रामवासियों के साथ विश्वासघात को लेकर किसानों ने सौंपा तहसीलदार को ज्ञापन

image

Jun 18, 2019

पीयूष गुप्ता- विगत कई महिनों से सिमरिया तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत कोल करहिया में स्प्रिंगवे माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा 1600टी पी एच क्रेसर एवं 15 00 करोड़ की लागत से प्लांट लगाने हेतु, जमीन अधिग्रहण का कार्य वर्षों से किया जा रहा है। 26 मई 2019 को कंपनी के अधिकारियों द्वारा ग्राम कोल कराहिया में लोक सुनवाई हेतु शिविर लगाया गया था। शिविर के माध्यम से कंपनी के कर्मचारियों द्वारा एवं प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति में ग्रामवासियों को भरोसा दिलाया था कि जमीन अधिग्रहण के साथ-साथ प्लांट की स्थापना कौलकरहिया देवरी के बीच में की जाएगी।

मांग न मानने पर किसानों ने उग्र आंदोलन करने का दिया अल्टीमेटम

अस्पताल पेयजल  शिक्षण संस्थान आईटीआई कि व्यवस्था हेतु ग्रामीणों को विश्वास दिलाया गया था, परंतु विगत दिनों समाचार पत्रों के माध्यम से जानकारी हुई कि कंपनी द्वारा केवल खनिज खनन कोलकरहिय में किया जाएगा एवं कंपनी की फैक्ट्री से उत्पादन समिति जिले दमोह में होगा। कंपनी के द्वारा ग्रामवासियों के साथ विश्वासघात किया जा रहा है जो पूर्णता गलत है। ग्रामवासी क्षेत्रवासी ज्ञापन के माध्यम से मांग कर रहे हैं कि यदि कंपनी द्वारा पूर्व में दिए गए आश्वासन को यथाशीघ्र पूर्ण नहीं किया जाता और कंपनी की स्थापना हमारी सिमरिया तहसील के अंतर्गत नहीं की जाती तो हम समस्त किसान अपनी जमीन किसी भी कीमत पर अधिग्रहण नहीं होने देंगे। इसके लिए हम उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे, जिसकी संपूर्ण जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी।