Loading...
अभी-अभी:

मंत्री डॉ. गौरीशंकर शेजवार ने प्रदेशव्यापी वन्य प्राणी सप्ताह का किया शुभारंभ

image

Oct 1, 2018

वन, आर्थिक एवं सांख्यकीय मंत्री डॉ. गौरीशंकर शेजवार ने वन विहार राष्ट्रीय उद्यान में प्रदेशव्यापी वन्य प्राणी सप्ताह का शुभारंभ किया। डॉ. शेजवार ने इस मौके पर 'प्लास्टिक इन द वाईल्ड' और 'बर्ड इन्टरप्रिटेशन सेन्टर' का उद्घाटन किया।

डॉ. शेजवार ने ड्राईंग बनाकर कार्यक्रम की शुरूआत की। चित्रकला प्रतियोगिता में कक्षा एक से 4 तक के विद्यार्थियों ने 'वन विहार के वन्य प्राणी', कक्षा 5 से 8 तक के विद्यार्थियों ने 'हमारे वन एवं शाकाहारी वन्य प्राणी', कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों ने 'प्राकृतिक सौन्दर्य स्थल', महाविद्यालयीन विद्यार्थियों ने 'आकर्षक प्राकृतिक दृश्य' और दिव्यांग बच्चों ने 'अपनी पसंद के वन्य प्राणी' विषय पर विभिन्न प्रकार के आकर्षक चित्र बनाये। चित्रकला प्रतियोगिता में भोपाल के विभिन्न स्कूलों के सैकड़ों बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

संचालक वन विहार श्रीमती समीता राजौरा ने वन्य प्राणी सप्ताह के दौरान होने वाली गतिविधियों की जानकारी दी। गाँधी जयंती के अवसर पर 2 अक्टूबर को सुबह 6 से 8.30 बजे तक पक्षी अवलोकन एवं जैव विविधता शिविर, सुबह 9 से 11 बजे तक रंगोली प्रतियोगिता और फोटोग्राफी कार्यशाला तथा प्रतियोगिता होगी।

अपर मुख्य सचिव वन के.के. सिंह, प्रधान मुख्य वन संरक्षक मनोज कुमार सपरा, प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्य प्राणी) शाहबाज अहमद, सदस्य सचिव जैव विविधता बोर्ड आर. श्रीनिवासन, पूर्व प्रधान मुख्य वन संरक्षक जितेन्द्र अग्रवाल सहित वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।