Loading...
अभी-अभी:

इंदौरः मंत्री जयवर्धन सिंह ने किया दुकानों का दौरा, गुड़गांव में सायबर हब व न्यूयार्क के टाइम स्केवर की तर्ज पर बनाये जायेंगे 56 दुकान

image

Jan 7, 2020

विकास सिंह सोलंकी - नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्धन सिंह ने इंदौर के 56 दुकानों का दौरा कर यहां के व्यापारियों से मुलाकात की। इस दौरान मिडिया से चर्चा में मंत्री जयवर्धन सिंह ने कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर इंदौर नगर निगम द्वारा लगातार कार्य किए जा रहे हैं। जिसको लेकर मुझे पूरा विश्वास है कि इंदौर चौथी बार भी नबर वन आएगा। वहीं 56 दुकानें प्रदेश ही नहीं, देश में भी पहचान रखते हैं। इसी को लेकर स्मार्ट सिटी के माध्यम से इसका कायाकल्प किये जाएंगे। मंत्री जयवर्धन सिंह ने कहा कि गुड़गांव में सायबर हब एवं न्यूयार्क के टाइम स्केवर की तर्ज पर 56 दुकानों को बनाया जाएगा। जिसका प्रजेंटेशन आज देखा है।

प्रदेश में किसी भी तरह के माफियाओं को नहीं जाएगा बक्शा

प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन को लेकर मंत्री जी ने कहा कि पिछले भाजपा के 15 सालों में माफियाओं ने गरीबों और सरकारी जमीनों पर कब्जा किया था। उसे कमलनाथ सरकार माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही करवाकर हटा रही है। प्रदेश में किसी भी तरह के माफियाओं को बक्शा नहीं जाएगा। इंदौर के साथ प्रदेश के सभी शहरों में माफियाओं पर नकेल कसी जा रही है। यह कार्यवाही लगातार जारी रहेगी और गरीबों को उनकी जमीन माफियाओं से दिलवाई जाएगी। कमलनाथ सरकार ने एक वर्ष में ही मिलावट और माफियाओं पर कार्यवाही की है। यह भाजपा 15 वर्षो में भी नहीं कर पाई। कैलाश विजयवर्गीय द्वारा पक्षपातपूर्ण कार्यवाही को लेकर कहा कि कैलाश विजयवर्गीय भाजपा के वरिष्ठ नेता हैं, उन्हें माफिया कार्यवाही में हमारा साथ देना चाहिए इस अभियान में, क्योंकि इस अभियान से गरीबों का भला हो रहा है।