Loading...
अभी-अभी:

उज्जैन एनकाउंटर : पुलिस ने तीन हिस्ट्रीशीटर बदमाशों पर किया फायर, तीनों आरोपी घायल

image

Jan 7, 2020

अनिल बैरागी : उज्जैन में देर रात हुए एनकाउन्टर मामले में आज एसपी ने प्रेसवार्ता लेकर घटना की जानकारी दी है। एनकाउन्टर में करन उर्फ कालू, नितेश और सोहन पटेल गंभीर रूप से घायल हुए थे जिन्हें उज्जैन चिकित्सालय से इंदौर के लिए रेफर किया गया है। दरअसल एनकाउन्टर की घटना तब हुई जब तीनों आरोपी इंदौर से उज्जैन आ रहे थे। तभी पुलिस द्वारा घेराबन्दी की गई तो आरोपियों ने 15 फायर किए। वहीं पुलिस द्वारा जवाबी कार्यवाही में करीब 20 फायर किए जिसमें तीनों आरोपियों को 5 गोली लगी।

तीनो आरोपी हिस्ट्रीशीटर
बता दें कि, आरोपियों के पास से पुलिस ने तीन देशी पिस्टल, चार जिन्दा कारतूस, एक चाकू, तीन तलवार, एक गुप्ती, दो मोबाइल और एक कार बरामद की है। तीनों आरोपी हिस्ट्रीशीटर बताए जा रहे हैं। उज्जैन पुलिस को कल देर रात एक बड़ी सफलता हाथ लगी। यहाँ पुलिस ने मुठभेड़ में तीनों बदमाशों को ढेर कर दिया है। मुठभेड़ की यह घटना करीब 20 मिनट चली जिसमें तीनों बदमाश गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

तीनों बदमाशों ने गांधीनगर में फैलाया था आतंक
दरअसल, इन तीनों बदमाशो ने पांच दिन पहले 1 जनवरी को न्यू गाँधीनगर में आतंक फैलाया था और तोड़फोड़ की थी। यहाँ बदमाशों की दो गैंग आपस में भिड़ीं थी जिसमें पुलिस की गाड़ी पर भी फायर किए गए थे। पुलिस ने तीनो आरोपियों पर 20-20 हजार रुपए का ईनाम घोषित किया था इस प्रकार कुल 60 हजार रुपए का ईनाम घोषित था। पुलिस ने तीनों के घरों को नगर निगम की मदद से तोड़ दिया था। 1 जनवरी की घटना के बाद से ही आरोपी फरार थे। पुलिस को कल रात मुखबिर से सुचना मिली की सभी आरोपी एक मारुती कार में सवार होकर इंदौर से उज्जैन आ रहे है। पुलिस ने आरोपियों की घेराबंदी कर ली तब आरोपी पुलिस पर फायर करने लगे। आरोपियों की और से 15 राउंड फायर किए गए वहीं पुलिस ने बचाव में 20 राउंड फायर किए। 

प्राथमिक उपचार के बाद इंदौर के लिए रेफर तीनों आरोपी
तीनों आरोपी पुलिस की गोली से घायल हो गए जिन्हें गंभीर हालत में उज्जैन जिला चिकित्सालय लाया गया और प्राथमिक उपचार के बाद इंदौर के लिए रेफर कर दिया। तीनों आरोपी नीलगंगा थाना क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटर बदमाश हैं जिनके ऊपर कई गंभीर आरोप है। जिनमें से आरोपी सोहन पर 14 प्रकरण, आरोपी करन पर 17 प्रकरण एवं नितेश पर 9 प्रकरण है दर्ज है। पुलिस द्वारा की गई एनकाउन्टर की कार्यवाही में खुद एसपी सचिन अतुलकर, एडिशनल एसपी रुपेश द्विवेदी, प्रमोद सोनकर सहित करीब एक दर्जन पुलिस अधिकारी शामिल थे।