Loading...
अभी-अभी:

शहडोलः प्रभारी मंत्री ओमकार सिंह मरकाम ने जिले के पत्रकारों से की चर्चा

image

Jan 24, 2020

इऱफान खान - मध्य प्रदेश शासन के कैबिनेट मंत्री एवं शहडोल जिले के प्रभारी मंत्री ओमकार सिंह मरकाम एक दिवसीय शहडोल प्रवास पर शहडोल पहुंचे। जहां उन्होंने जिले के पत्रकारों से चर्चा के दौरान प्रदेश की कमलनाथ सराकर के माफियाराज खत्म करने इस पहल की सरहना करते हुए उनके कार्यो की जमकर तारीफ करते हुए केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया। साथ ही बीएसएनएल सेवा पर कई तरह तंज कसते हुए उपहास किया।

खुशहाल मध्यप्रदेश बनाने मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा किए जा रहे प्रयासों की जानकारी देते हुए मध्यप्रदेश शासन के आदिम जाति कल्याण तथा जिले के प्रभारी मंत्री ओमकार सिंह मरकाम ने कहा कि पिछले 15 वर्षों के दौरान प्रदेश में शराब माफिया भू माफिया खनन माफिया ड्रग माफिया बढ़े हैं। अब मुख्यमंत्री कमलनाथ ने माफिया मुक्त मध्य प्रदेश का शंखनाद किया है जिसके तहत किसी भी हाल में माफिया को माफ नहीं किया जाएगा।

पत्रकरो से चर्चा के दौरान मंत्री ओमकार सिंह मरकाम ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना

एक दिवसीय शहडोल प्रवास पर आए मध्य प्रदेश शासन के कैबिनेट मंत्री एवं शहडोल जिले के  प्रभारी मंत्री ओमकार सिंह मरकाम ने पत्रकरो से चर्चा के दौरान केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए बीएसएनएल सेवा को लेकर खुद को परेशान बताया। साथ ही बीएसएनएल का फोन नहीं लगने पर उसका नामकरण करते हुए कहा कि भीतर भी नहीं लगता और बाहर से भी नहीं लगता का नामकरण भी किया। साथ उन्होंने भारत सरकार का उपक्रम BSNL का नेटवर्क सुचारू रूप से काम नहीं करता, बाकी सभी नेटवर्क काम कर रहे हैं।