Loading...
अभी-अभी:

सागरः सांसद की उम्र को लेकर गफ़लत, नामांकन मे उम्र कम बताया

image

Mar 29, 2019

विनोद आर्य- एमपी के सागर के सांसद और पूर्व शिक्षा मंत्री लक्ष्मीनारायण यादव की उम्र को लेकर गफलत की स्थिति बनी है। भाजपा में 74 साल उम्र बताकर टिकट की फिर से दावेदारी बनाये हैं। अभी सागर लोकसभा सीट से भाजपा के उम्मीदवार की घोषणा नहीं हुई है।

नामांकन के साथ दाखिल शपथ पत्र में स्वयं को 73 वर्ष का बताया

दरअसल पांच साल पहले 2014 में लक्ष्मीनारायण यादव ने अपने नामांकन में शपथ पत्र में अपनी उम्र 73 साल बताई थी। इस हिसाब से सांसद की उम्र पांच वर्ष में सिर्फ एक वर्ष बढ़ी है। सागर लोकसभा क्षेत्र में दादा के नाम से पहचाने जाने वाले सांसद लक्ष्मीनारायण यादव ने कितने बसंत पार कर लिए हैं, इसे लेकर भ्रम की स्थिति उत्पन्न हो गई है। पार्टी फोरम में वह स्वयं को 74 साल का बताकर टिकट की दावेदारी कर रहे हैं तो पांच साल पहले उन्होंने नामांकन के साथ दाखिल शपथ पत्र में स्वयं को 73 वर्ष का बताया था। इस हिसाब से सांसद  की उम्र 78 से बनती है। लेकिन सांसद यादव अपनी उम्र 74 साल ही बताते हैं। उनके मुताबिक सन 1944 का जन्म है। वेव साईट पर कैसे गलत है, मुझे पता नहीं है। संसद की अधिकृत वेबसाइट में उनकी जन्मतिथि 9 दिसंबर 1944 बताई गई है।

75 की दहलीज पर खड़े सांसद यादव ने सागर जिले की सुरखी सीट से जनता पार्टी के टिकिट पर जीत हासिल की थी और शिक्षा मंत्री बने थे। इसके बाद जनता दल और कांग्रेस आदि दलों से घूमते हुए भाजपा में शरण ली और सांसद बन गए। हाल ही में सम्पन्न विधानसभा चुनाव में सांसद यादव के बेटे सुधीर यादव को भी टिकिट सुरखी से मिला था लेकिन वह चुनाव हार गए थे।