Loading...
अभी-अभी:

बागलीः अब किसानों के द्वार पहुंचेगी चलित बैंक, जिला सहकारी बैंक की नई मुहिम  

image

Sep 4, 2019

रवि पाटीदार - किसानों की सुविधा मुहैया कराने के लिए जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित देवास व्दारा चली एटीएम एवं बैंक वैन संचालित की जा रही है। जिसमें किसान आसानी से अपनी लेन-देन कर सकेंगे। जिला सहकारी बैंक की नई मुहिम एफएलसी योजना के तहत बैंक के माध्यम से 124 प्राथमिक संस्थाओं के सदस्यों को केसीसी कार्ड वितरण एवं एटीएम के माध्यम से भुगतान एवं चलित नकदी भुगतान सेवा प्रारंभ कर लाभ दिया जाएगा। वरिष्ठ अधिकारी डाँ.के.एन त्रिपाठी व संजय जोशी के अनुसार चलित सेवा जल्द ही प्रारंभ होने वाली है।

चलित बैंक वेन में बैंक के तर्ज पर होने वाली सभी सुविधाएं उपलब्ध

निर्धारित समय वह दिन को चलित बैंक वैन जिले के प्रत्येक गांव में पहुंचेगी जहां पर जिला सहकारी संस्था के खाताधारक किसानों का लेनदेन किया जाएगा। साथ ही जहां संस्था नहीं हैं उस गांव व क्षेत्र को अधिक केन्द्रित किया जाएगा। इसका मुख्य उद्देश्य किसानों में जागरूकता लाना एवं कैशलेस को बढ़ावा देना है। चलित बैंक वेन में बैंक के तर्ज पर होने वाली सभी सुविधाएं उपलब्ध रहेगी। वह अन्य एटीएम और बैंकों के नियमानुसार ही लेनदेन की जाएगी एवं चलित वैन में किसानों के खाते भी खोले जाएंगे, जिससे किसानों को बैंक में परेशान नहीं होना पडेगा। चलित बैंक वैन में बैंक के आधार पर पूरी सुविधा रहेगी। एटीएम के साथ ही नगद लेन-देन भी की जाएगी।