Loading...
अभी-अभी:

भारत-पाक के हालातों पर अब सांसद सीधे तौर पर चाइना से कर रहे बातचीत..

image

Sep 4, 2019

विनोद शर्मा : भारत और पाकिस्तान के हालात को लेकर अब बीजेपी के सांसद और पीएमओ के ऑफिस के अधिकारियों ने सीधे तौर पर चाइना से बातचीत शुरू कर दी है। बीजेपी के सांसदों का प्रतिनिधिमंडल और पीएमओ ऑफिस के अधिकारी अपने आठ दिवसीय दौरे से चाइना से वापस लौट आये है। इस दौरान बीजेपी के प्रतिनिधि मंडल ने मोदी सरकार के रोडमेप, भारत और चीन के संबंधों को लेकर बातचीत हुई है। इसके साथ ही इस कॉन्फ्रेंस में पाकिस्तान और चाइना को लेकर जो आए दिन खबरें आती है उसको लेकर भी उनकी सरकार के लोगों से बातचीत बीजेपी के सांसदों ने की है।

चाइना के दौरे पर गए थे ये मंत्री..
दरसअल चाइना के दौरे पर मोदी सरकार के 6 बीजेपी सांसद और पीएम ऑफिस के लोग दौरे पर गए हुए थे। जिसमें ग्वालियर से सांसद विवेक शेजवलकर भी शामिल थे। विवेक शेजवलकर के मुताबिक चाइना में उन्होंने मोदी सरकार की कई सारी विकास की योजनाओं पर चाइना से बातचीत की है। इसके साथ ही चाइना और भारत में व्यापार संबंध कैसे ओर अच्छे हो उसको लेकर भी बातचीत हुई है। क्योंकि चाइना के प्रोडक्ट भारत में आ रहे हैं। लेकिन भारत का निर्यात चाइना में बहुत कम है, या यू कहे ना के बराबर है। ऐसे में भारत के व्यापार को चाइना में कैसे बढ़ाया जाए उस पर फोकस हुआ है। 

भारत और चीन के संबंधो को बेहतर करने का प्रयास
इसके साथ ही भारत और चीन के संबंध और कैसे ओर बेहतर बनाए जा सकते हैं। इस पर भी चर्चा हुई है। वहीं पाकिस्तान ओर चीन के संबंधों को लेकर जो खबरें अक्सर आती रहती है, उसको लेकर भी बातचीत हुई है। चाइना के दौरे पर बीजेपी की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर अरुण सिंह, सुरेश पुजारी और अशोक गोयल ने अपनी बात रखी है। तो वही बीजेपी के संघीय ढांचे पर महेश पोद्दार, रक्षा खडसे और नीतू डबास में बात रखी। इसके साथ ही मोदी सरकार का विकास का जो एजेंडा है, उस पर शिवकुमार उदासी, गोपाल अग्रवाल ने अपनी बात रखी है। वही सांसद विवेक शेजवलकर, विजय चौथीवाल, नलनी कोहली ने मोदी सरकार की बात चाइना के मंच पर रखी है। सांसद विवेक शेजवलकर की मानें तो चाइना की इस कॉन्फ्रेंस के दूरगामी परिणाम देखने को मिलेंगे। इससे भारत और चीन के संबंध बेहतर होंगे।