Loading...
अभी-अभी:

२० से ज्यादा गाइड के पास एक भी शोधार्थी नहीं, रिसर्च बढ़ाने में यूनिवर्सिटी की मुश्किल

image

Aug 2, 2018

विकास सिंह सोलंकी : देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी में 20 से ज्यादा गाइड के पास एक भी शोधार्थी नहीं है। ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि यूनिवर्सिटी रिसर्च में कैसे आगे बढ़ेगी। अगले साल नेशनल असेसमेंट एंड अक्रेडटेशन काउंसिल (नैक) की टीम का निरीक्षण होना है। इसकी रिपोर्ट और ऑनलाइन प्रेजेंटेशन से ही यूनिवर्सिटी की ग्रेड तय होगी, लेकिन ए डबल प्लस ग्रेड की तैयारी कर रही यूनिवर्सिटी के लिए रिसर्च के लिहाज से हालात अच्छे नहीं हैं।
 
3 माह पहले हुई पीएचडी प्रवेश परीक्षा का कुल रिजल्ट 14 फ़ीसदी ही रहा था 6 विषय तो ऐसे थे जिसमें कोई भी परीक्षार्थी पास नहीं हुआ पीएचडी की 702 सीटों के लिए 2705 शोधार्थी ने परीक्षा दी थी लेकिन इनमें से महज 380 ही पास हो पाए थे 320 सीटें खाली रह गई इसके अलावा 13 सीटें हाल ही में खाली हुई है यानी कम से कम 100 गाइड को यह सीटें पलट होना थी जो नहीं हो सकी। एप्लाइड फिजिक्स डाटा साइंस इलेक्ट्रॉनिक्स इंस्ट्रुमेंट्स मैनेजमेंट म्यूजिक फिजिकल एजुकेशन ऐसे विषय है जिसमें गाइड तो है लेकिन सुधार नहीं है हिंदी अंग्रेजी मैथ साइंस के आर्ट्स विषय सहित कई ऐसे विषय हैं जिनमे गाइड के पास जीते तो है लेकिन सुधार की नहीं है ।