Loading...
अभी-अभी:

कांग्रेसियों ने किया अमित शाह का पुतला दहन, उग्रआंदोलन करने पर मजबूर

image

Aug 2, 2018

सुशील सलाम - पखांजूर नया बाजार अम्बेडकर चौक में कोयलीबेड़ा ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष इंद्रजीत बिस्वास के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने अमित शाह का पुतला दहन किया इस दौरान कांग्रेसियों ने अमित शाह एवं बीजेपी हाए हाए के नारे लगाते हुए पुतला फूंका इस बीच पखांजूर पुलिस के साथ झीना-झपटी हुई एवं पुलिस बल ने जले हुए पुतले को पानी डालकर आग बुझाते हुए पुतला को अपने कब्जे में ले लिया कोयलीबेड़ा कांग्रेस के ब्लाक अध्यक्ष इंद्रजीत बिस्वास ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि अमित शाह ने आसाम में जो बंगाली परिवार बसे हैं उनकी राशनकार्ड से नाम काट दिया जा रहा है एवं घुसपैठि बोल कर बांग्लादेश भगाया जा रहा है।

कांग्रेस पार्टी इसका विरोध करती हैं अनूप नाग ने भी भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि पखांजूर ही नही पूरे देश के जनता को ये संकल्प लिया जाना चाहिए कि पूरे देश मे भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकना चाहिए, हम बंग बंधुओं के साथ भाईचारा बना हुआ है वो घुसपैठि नही है हमारा भाई हैं भाजपा की सरकार हम लोगो के बीच मे खाई बनाने की कोशिश की जा रहा है लेकिन हम एक थे एक ही रहेगें।

अंतागढ़ बिधान सभा युका अध्यक्ष अमर मंडल ने कहा कि भारत आजाद होने के बाद बंगाली भाइयो को स्वर्गीय इंदिरागांधी ने पूरे भारत में नागरिकता दे कर बसाया था और आज केन्द्र की भाजपा सरकार बदले की भावना से आसाम में बसे बंगाली परिवारो के राशन कार्ड से नाम कटवा कर घुसपैठियों के नाम दे कर बांग्लादेश भेज जा रहा है कांग्रेस पार्टी इसका बिरोध करती हैं और जल्द से जल्द इस प्रक्रिया को रोक नहीं गया तो कांग्रेस पार्टी उग्र आंदोलन करने में मजबूर होगी।