Loading...
अभी-अभी:

होल्कर महाविद्यालय के कर्मचारियों को निजी कम्पनी के हाथो सौपने को लेकर एनएसयूआई ने किया प्रदर्शन

image

Aug 4, 2018

विकास सिंह सोलंकी - एनएसयूआई  द्वारा होल्कर महाविद्यालय में तृतीय और चतुर्थ  श्रेणी के कर्मचारियों पर हो अत्याचार के खिलाफ शुक्रवार को जमकर होल्कर कालेज में जमकर हंगामा किया एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्ष जावेद खान ने विश्विद्यालय प्रबंध पर मनमानी का आरोप लगाया है वहीं ताया की महाविद्यालय कर्मचारियों को टेंडर कराकर कम्पनी के हाथों सौप रहा है जबकि यहां काम करने वाले कर्मचारी  5 से 20 वर्षो तक से काम कर रहे है जबकि विश्वविधायालय मनमर्जी पूर्वक तृतीय और चतुर्थ कर्मचारियों को निजी कम्पनी के हाथो में दे रहा है जो गलत है।

पुराने कर्मचारियों को हटा कर रखे जा रहे नए कर्मचारी

कम्पनी कभी भी इन कर्मचारियों को हटा कर नए कर्मचारी रख सकती है जिससे इन कर्मचारियों को परेशानी होंगी वही नए कर्मचारी रखने से छात्रों को भी परेशान होना पड़ेगा वही एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्ष ने चेतावनी दी है अगर विश्वविधालय शाम तक टेंडर प्रक्रिया निरस्त नहीं करता है तो आगामी दिनों में एनएसयूआई विश्विधायालय में प्रदर्शन करेंगा प्रदर्शन के दौरान एनएसयूआई के उपाध्यक्ष जावेद खान और प्राचार्य आशीष दीक्षित के बिच बहस भी हुई जिसकी शिकायत प्राचार्य ने पुलिस से करने की बात कही।

प्रदेश उपाध्यक्ष पर है कई गंभीर आरोप 

इस बारे में जब होल्कर विश्वविद्यालय के प्राचार्य से बात की तो उनका कहना था की उच्च शिक्षा विभाग के निर्देश के बाद ही विश्वविद्यालय ने तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों के लिए टेंडर निकले है इसका निर्णय जनभागीदारी समिति में तय हुवा है वही टेंडर के जरिये तृतीय और चतुर्थ कर्मचारियों को रखा जाएंगे विश्वविद्यालय खुद पुराने कर्मचारियों को प्राथमिकता देने का कह रहा है वही प्राचार्य ने एनएसयूआई द्वारा किए गए प्रदर्शन की जानकारी नहीं देने की बात कही और एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्ष पर कई गंभीर आरोप लगाए और उनसे अभर्दता करने की बात कही और इसकी शिकायत पुलिस से करने की बात कही।

प्रदेश उपाध्यक्ष जावेद खान ने किया प्रदर्शन

गौरतलब है की विश्वविद्यालय में धरना प्रदर्शन को लेकर उच्च शिक्षा विभाग ने प्राचार्य और पुलिस से परमिशन लेने के निर्देश दिए है लेकिन फिर भी नियमो की धज्जिया उड़ाकर एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्ष जावेद खान ने प्रदर्शन किया वही प्रोफेशर और अन्य लोंगो से बतमीजी भी की है जिसकी शिकायत पुलिस में करने की बात प्रोफेशर ने की है।