Loading...
अभी-अभी:

बाइक दुर्घटना में युवक की मौत, हिन्दू रीति को दरकिनार कर बहन ने दी मुखाग्नि

image

Aug 4, 2018

जितेन्द्र साहू - कहा जाता है कि आज की दुनिया में किसी व्यक्ति के पास समय नहीं है यह दुनिया इतनी तेज हो गई है रुकने का नाम नहीं लेती इसी तरह देखा जाता है कि आजकल की युवा पीढ़ी भी अपनी बाइक की तेज रफ्तार से या तो किसी की जान ले लेते या अपनी जान से हाथ धो बैठते इसी तरह का एक वाकया नैनपुर नगर में हुआ जहां पर यहां पर एक 19 वर्षीय मयंक पिता अनिल झारिया ने तेज रफ्तार के कारण अपनी जान गवा दी कहा जा रहा है कि रात में लगभग 11:30 बजे युवक मयंक तेज रफ्तार से निवारी से नैनपुर की ओर आ रहा था निवारी से नैनपुर के बीच में अंधेरा होने के कारण सड़क पर बैठी गाय 19 वर्षीय युवक को नहीं दिखी और सीधे सीधे मोटरसाइकिल और गाय की भिड़ंत हो गई।

पोस्टमार्टम का शव को सौंपा परिवार को

भिड़त इतनी जबदस्त थी की गाय भी दुर्घटना स्थल पर ही ख़त्म हो गयी    मोटरसाइकल में दो युवक मयंक पिता अनिल झारिया दूसरा युवक कपिल पिता जागेश्वर ठाकुर सवार थे  इस दुर्घटना से युवक मयंक एवं कपिल को गंभीर चोटें आई  जिसे तत्काल नैनपुर सामुदायिक केंद्र में लाया गया  जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया सुबह शव के पोस्टमार्टम के बाद शव को परिवार वालों को सौंप दिया गया।

बड़ी बहन ने दी अपने भाई को मुखाग्नि

वही दूसरा युवक कपिल जिसे गंभीर चोट की वजह से जबलपुर रिफर कर दिया गया वही मृतक  मंयक झारिया के परिवार में दूसरा भाई नहीं होने पर समाज की सारी प्रथा को पीछे छोड़ समाज के लिए अच्छे संदेश देते हुए की  आज के समय में लडकी भी लड़को से कम नहीं मृतक मयंक की बड़ी बहन मेघा झारिया ने अपने भाई को मुखाग्नि दी।