Loading...
अभी-अभी:

एम्पेरियल कालेज के छात्रों की समस्या को लेकर एनएसयूआई ने किया प्रदर्शन, दरदर भटक रहे छात्र

image

Aug 1, 2018

विकास सिंह सोलंकी - एम्पेरियल कालेज के छात्रों के साथ मिलकर एनएसयूआई ने मंगलवार को विश्वविद्यालय में प्रदर्शन किया और जल्द ही एम्पेरियल कालेज के छात्रों को जल्द दूसरे कालेज में एडमिशन दिलाने की बात कही दरअसल एम्पेरियल कालेज के बीएड के 200 से ज्यादा छात्र कालेज में क्लास नहीं लगने और रिजल्ट घोषित नहीं होने के चलते विश्वविधायल के चक्क्रर लगा रहे है।

आठ माह से नहीं लग रही क्लास

लेकिन आठ माह बिट जाने के बाद भी न क्लासेस शुरू हुहि और नही रिजल्ट घोषित हुये इसी को लेकर आज एम्पेरियल कालेज के छात्र और एनएसयूआई के कार्यकर्ताओ ने आरएनटी मार्ग स्तिथ देवी अहिल्या विश्व विद्यालय में प्रदर्शन किया और एम्पेरियल कालेज के बीएड के छात्रों को दूसरे कालेज में एडमिशन दिलाने और पिछले सेमेस्टर के रिजल्ट घषित करने की मांग की।

रजिस्टर ने दिया जांच रिपोर्ट आने का तर्क

एएसयूआई के कार्यकर्ताओ और एम्पेरियल कालेज के छात्रों के प्रदर्शन को देखते हुये रजिस्टर ने उन्हें शाम तक मामले की जांच रिपोर्ट आने का तर्क दिया है अब देखने वाले बात होंगी की एम्पेरियल कालेज के छात्रों की सुनवाई कब तक होती हे