Loading...
अभी-अभी:

सरदार सरोवद बांध से डूब प्रभावित लोगों ने 31 जुलाई को मनाई बरसी

image

Aug 1, 2018

सरदार सरोवर बांध से डूब प्रभावित लोगों ने 31 जुलाई को बरसी के रूप में मनाते हुए नर्मदा बचाओ आंदोलन के माध्यम से एक विशाल आम सभा का आयोजन किया जिसमें पूरे देश के अलग-अलग आंदोलन के प्रमुख आंदोलनकारियों ने शिरकत की और डूब प्रभावित लोगों के सामने अपने विचार व्यक्त किए।

जैसा की ज्ञात है सरदार सरोवर बांध से मध्य प्रदेश धार,बड़वानी, खरगोन और अलीराजपुर जिले के 192 गांव और एक शहर धर्मपुरी को प्रभावित है जिन को लेकर सुप्रीम कोर्ट में 31 जुलाई की अंतिम तारीख 29 तारीख तक सरकार को इंडोर प्रभावित क्षेत्रों के लोगों को आदर्श पुनर्वास सुविधा के साथ विस्थापित कर रहा था परंतु उस 31 जुलाई को आज 1 वर्ष पूर्ण हो जाने के बाद भी कई दो प्रभावित गांवों के लोग आज भी डूब प्रभावित क्षेत्रों में रह रहे हैं स्थापित है इससे यह तो स्पष्ट होता है कि सरकार द्वारा सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अवहेलना की गई और उसे भ्रमित किया गया इसी को लेकर नर्मदा बचाओ आंदोलन ने आज धार जिले के निसरपुर में 31 जुलाई की तिथि को बरशी के रूप में मनाते हुए बड़ी सभा का आयोजन किया गया जिसमें कई डूब प्रभावित गांवों के लोग शामिल हुए और कई आंदोलनकारियों ने अपने विचार रखे।

वहीं मेघा पाठकर ने मीडिया से चर्चा के दौरान कहां की सरदार सरोवर बांध से डूब प्रभावित गांव के लोगों का विस्थापन सुप्रीम कोर्ट के आदेश अनुसार सरकार को विकृत 30 जुलाई को करना था पर आज उस 31 जुलाई को 1 वर्ष पूर्ण हो जाने के बाद भी कई प्रभावित लोग डूब क्षेत्र में रहे हैं कई समस्याओं से जूझ रहे हैं और जिन लोगों का विस्थापन सरकार ने किया है वह भी आज कई तरह की सुविधाओं के लिए सुविधाओं से वंचित है और वहीं सरकार ने कोर्ट को भ्रमित करते हुए आदर्श पुनर्वास सुविधा के साथ लोगों के विस्थापन की जानकारी दी।