Loading...
अभी-अभी:

मऊ मानिकपुर विधानसभा क्षेत्र में चुनाव के लिए प्रत्याशियों ने भरा नामांकन पत्र

image

Oct 1, 2019

रामनरेश श्रीवास्तव : चित्रकूट जिले की मऊ मानिकपुर विधानसभा क्षेत्र में हो रहे चुनाव के लिए आज सपा, बसपा, कांग्रेस और भाजपा चारों प्रमुख पार्टियों के प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। भाजपा प्रत्याशी आनंद शुक्ला के नामांकन में उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री डॉ. महेंद्र सिंह, कमल रानी वरुण और राज्यमंत्री चन्द्रिका उपाध्याय, प्रकाश पाल मौजूद रहे। वहीं सपा प्रत्याशी निर्भय सिंह पटेल के नामांकन में राज्यसभा सांसद पूर्व मंत्री विशंभर निषाद और कांग्रेस प्रत्याशी रंजना पांडे के नामांकन में पूर्व विधायक ललितेश पति त्रिपाठी मडियाहू जयपुर मौजूद रहे। 

नामांकन कराने आए नेताओं ने एक दूसरे पर बोला हमला..
अपनी अपनी पार्टी के प्रत्याशियों के नामांकन कराने आए नेता एक दूसरे पर हमला बोलते नजर आए, समाजवादी पार्टी के नेता विशंभर निषाद ने बुंदेलखंड के हमीरपुर सीट पर भाजपा की जीत को सरकार पर मशीनरी का दुरुपयोग कर जीत हासिल करने का आरोप लगाया है। किंतु चित्रकूट की मानिकपुर विधानसभा में मुस्तैदी के साथ लड़ रहे हैं और जनता भाजपाइयों को इस चुनाव में जवाब देगी।  

कैबिनेट मंत्री ने विपक्षियों पर किया हमला
वहीं भाजपा नेता कैबिनेट मंत्री डॉ. महेंद्र सिंह ने विपक्षियों पर हमला बोलते हुए कहा कि मोदी और योगी  इस तरीके से काम कर रहे हैं जिससे इनका कोई वजूद बचा नहीं है। सपा और बसपा ने जिस तरीके से लूट मचाई थी तमाम घोटाले किए थे इससे जनता इनको जान गई है और हम प्रदेश में हो रहे हैं सभी 11 सीटों पर चुनाव जीतेंगे मानिकपुर को पूर्ण बहुमत के साथ जीत हासिल करेंगे। 

सरकार पर आचार संहिता का आरोप
कांग्रेस प्रत्याशी रंजना पाण्डेय के नामांकन में शामिल होने आए कांग्रेस नेता व पूर्व विधायक ललितेश त्रिपाठी ने सरकार पर आचार संहिता का उल्लंघन का आरोप लगाया है और अपनी पार्टी की प्रत्याशी की जीत को पक्की बताते हुए मऊ-मानिकपुर विधानसभा की जनता के भरोसे सरकार को मगज खाने का दावा भी किया है। पूर्व विधायक त्रिपाठी ने कहा कि कांग्रेस सच्चाई की लड़ाई लड़ रही है।

कई मुद्दों को प्राथमिकता से लेने का दावा
नामांकन करने वाले सपा, भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशियों ने अपनी-अपनी जीत का दावा करते हुए अपनी-अपनी पार्टी की नीतियों के बलबूते चुनाव मैदान में डट गए हैं, चुनाव से पहले प्रत्याशियों ने मऊ मानिकपुर क्षेत्र के तमाम मुद्दों को प्राथमिकता से लेने का दावा किया है अब देखना होगा कि जीत का सेहरा किसके सर बंधता है।