Loading...
अभी-अभी:

बड़वानीः नर्मदा चुनौती सत्याग्रह के चौथे दिन मिलने पहुंचे गृहमन्त्री बाला बच्चन

image

Aug 28, 2019

सचिन राठौड़- अंजड के समीप डूब प्रभावित ग्राम छोटा बड़दा में एनबीए नेत्री मेघा पाटकर का नर्मदा चुनौती सत्याग्रह के चौथे दिन मिलने पहुंचे गृहमन्त्री बाला बच्चन। नर्मदा बचाओ आंदोलन की नेत्री मेधा पाटकर और घाटी के विस्थापितों द्वारा किये जा रहे चुनौती सत्याग्रह के चौथे दिन प्रदेश के गृहमंत्री मंत्री बाला बच्चन मेघा पाटकर से मिलने ग्राम छोटा बड़दा पहुंचे और उनके हालचाल जाना। इस दौरान मेघा पाटकर ने गृहमन्त्री बाला बच्चन से सवाल किया कि पिछले 15 साल पहले जो काम नहीं हुआ था, वो काम पिछले 10 माह में प्रदेश सरकार क्यों नहीं कर पाई व गुजरात के सामने पुनर्वास की बात ठीक ढंग से रखने में असफल क्यों रही।

मेघा पाटकर ने अपनी 15 सूत्रीय मांगों का पत्र गृहमन्त्री बाला बच्चन को सौंपा

इसके अलावा एनबीए नेत्री मेघा पाटकर ने अपनी 15 सूत्रीय मांगों का पत्र गृहमन्त्री बाला बच्चन को दिया। जिसमें सरदार सरोवर बांध के सभी गेट खुले रखे जाए, 139 मीटर तक पानी भरने का समय एक साल आगे बढाया जाए, मध्यप्रदेश को बिजली का पूरा हक लेकर पिछले 15 सालों की भरपाई की मांग की जाए, मध्यप्रदेश के डूब में आये जंगल की भरपाई गुजरात सरकार से वसूल की जाए आदि मांगे रखी गई। जिस पर गृहमन्त्री बाला बच्चन ने उपस्थित लोगों के बीच कहा कि हम केंद्र सरकार से 139 मीटर बांध में पानी नहीं भरने का आग्रह करेंगे। साथ ही इससे नर्मदा किनारे के लोगों को सम्पूर्ण पैकेज का लाभ दिलाने का प्रयास करेंगे। हम माननीय मुख्यमंत्री से आग्रह करेंगे कि नर्मदा बचाओ आंदोलनकारियों के समर्थन में खड़े होकर डूब प्रभावितों को लाभ दिलवाये। अगर जरूरत पड़ी तो आंदोलनकारियों के साथ दिल्ली तक जाएंगे। वहीं गृहमन्त्री ने एनबीए नेत्री मेघा पाटकर के स्वास्थ्य को लेकर चिंता व्यक्त करते हुए उनसे आग्रह किया कि अपने स्वास्थ्य का पूरा ख्याल रखे तथा वहां उपस्थित स्वास्थ्य कर्मियों को ध्यान रखने के निर्देश दिए।